कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे लेखपाल

एसडीएम को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 11:52 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:05 AM (IST)
कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे लेखपाल
कार्य बहिष्कार कर धरने पर बैठे लेखपाल

जागरण संवाददाता, रामपुर : उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर लेखपालों ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार कर तहसीलों में धरना दिया। बाद में उपजिलाधिकारी को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

मंगलवार दोपहर लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष महीपाल सिंह सागर समेत तमाम लेखपाल तहसील सदर में एकत्र हुए। नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि लेखपालों ने पिछले दिनों आठ सूत्रीय ज्ञापन उच्चाधिकारियों को सौंपा था। कोई प्रगति न होने पर उन्होंने प्रदेश आह्वान पर कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया। सरकार को हमारी मांगे पूरी करनी चाहिएं। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष हरवंश सिंह, गौरी शंकर, कंचन, आदि मौदू रहे। बाद में एसडीएम को ज्ञापन दिया।

बिलासपुर: लेखपालों ने तहसील में प्रदर्शन किया। बाद में उपजिलाधिकारी डाक्टर राजेश कुमार को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। कहा कि लेखपालों ने 10 से 12 दिसंबर तक तहसील स्तर पर संपूर्ण कार्य से बहिष्कार करने का निर्णय करने के साथ ही 13 से 26 दिसंबर तक जनपद के समस्त लेखपाल कार्य का बहिष्कार कर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। 27 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा का घेराव का निर्णय लिया है। शाखाध्यक्ष ने लेखपालों से धरने को सफल बनाने का आह्वान किया। विनय कुमार, उमेंद्र पाल सिंह, महेश सक्सेना, वीरेंद्र कुमार भटनागर, कोविद्र सिंह, नदीम वाजिद, कृपाल सिंह, लालपत, हरद्वारी लाल, नवीन कम्बोज, संजीव कम्बोज आदि मौजूद रहे।

शाहबाद : उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बेनर तले लेखपालों ने तहसील परिसर में विभिन्न मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया।

लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष नासिर खान ने बताया कि वेतन विसंगति को दूर करने, भत्तों में वृद्धि करने, ई-डिस्ट्रिक्ट योजना के तहत प्रति आवेदन पांच रुपये करने, राजस्व लेखपाल का पदनाम में परिवर्तन करने, लैपटॉप स्मार्टफोन हेतु डाटा चार्ज राजस्व टास्क फोर्स का गठन करने, आधारभूत सुविधाएं एवं संसाधन उपलब्ध करवाना आदि मांगे हैं। धरने में तहसील मंत्री रमन कुमार, विनीत, विपिन कुमार , गौरव कुमार, मनोज कुमार, विकास पांडेय, अवनीश कुमार, सृष्टि रस्तोगी, विनीता, त़फ्सीर अहमद, महेंद्र सिंह, अनिल कुमार, अमरीश कुमार, तपेंद्र कुमार, रेनू चंद्रा, सुनीत कुमार, अवनीश प्रताप सिंह, तौकीर अहमद, ज्ञानेंद्र गंगवार आदि लेखपाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी