नारद मोह मंचन के साथ रामलीला आरंभ

मिलक : मंगलवार रात प्राचीन श्री रामलीला मैदान में रामलीला का शुभारंभ हुआ। कोतवाल रवि कुमा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 08:10 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 08:10 PM (IST)
नारद मोह मंचन के साथ रामलीला आरंभ
नारद मोह मंचन के साथ रामलीला आरंभ

मिलक : मंगलवार रात प्राचीन श्री रामलीला मैदान में रामलीला का शुभारंभ हुआ। कोतवाल रवि कुमार ने फीता काटकर रामलीला का उद्घाटन किया।

प्रथम दिन वृंदावन से आए कलाकारों ने नारद मोह का मंचन किया, जिसमें नारद को श्री हरि विष्णु की भक्ति का मोह हो गया था और वह स्वयं को प्रयोग श्री विष्णु का सबसे बड़ा भक्त समझने लगे। भगवान श्री विष्णु ने नारद के मोह को भंग किया, जिससे नाराज होकर नारद ने श्री हरि विष्णु को कहा कि जब आप भगवान के श्रीराम के रूप में पृथ्वी पर अवतार लेंगे। तब मेरे ही वानर रूप ही आपकी सहायता करेगा। इस अवसर पर प्राचीन श्रीराम लीला कमेटी के वैध मनोहर लाल, डॉक्टर डीके अग्रवाल, ऋषिओम गुप्ता, सुरेंद्र कुमार शर्मा, सर्वेश अग्रवाल, राजू गुप्ता, अनुपम गुप्ता, सुभम रस्तोगी, हरिओम रस्तोगी, शिवचरण लाल शर्मा, डालचंद, कारीगर गुड्डू, भास्कर आदि मौजूद रहे।जासं

chat bot
आपका साथी