डीएम से बोला किशोर, मैं चरस बेचना नहीं चाहता

रामपुर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के पास शनिवार को 14 वर्षीय किशोर शिकायत लेकर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 11:24 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 11:24 PM (IST)
डीएम से बोला किशोर, मैं चरस बेचना नहीं चाहता
डीएम से बोला किशोर, मैं चरस बेचना नहीं चाहता

रामपुर : जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह के पास शनिवार को 14 वर्षीय किशोर शिकायत लेकर पहुंच गया। उसने बताया कि मुहल्ले का एक व्यक्ति उस पर चरस बिकवाने का दबाव बना रहा है। काली थैली में मुरादाबाद चरस भेजना चाहता है लेकिन, वह चरस नहीं बेचना चाहता। इस पर उसे पीटता है। किशोर की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट रामजी मिश्रा और सीओ सिटी विद्या किशोर को बुलाकर मामले की जांच सौंप दी है। दोनों अधिकारी उसे लेकर शहर कोतवाली पहुंचे। बाद में आरोपित के घर पुलिस गई। लेकिन, चरस नहीं मिली। पुलिस ने मारपीट करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

किशोर शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला कलघर नालापार निवासी यासीन पुत्र परवेज था। किशोर ने जिस व्यक्ति पर आरोप लगाया था, वह उनके ही मुहल्ले का आमीन है। पुलिस ने उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की तब पता चला कि आमीन के बच्चों से किशोर का झगड़ा हो गया था तब आमीन ने उसे पीट दिया था। उसका मामा उसे लेकर डीएम के पास पहुंच गया। उसके परिवार के लोगों ने भी केवल मारपीट की बात कही। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि किशोर ने गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल, चरस नहीं मिली है, लेकिन इसकी जांच आगे भी जारी रहेगी। वह कारचौबी का काम करता है। कपड़े में सितारे लगाता है। उससे 11 घंटे काम लिया जाता है। लेकिन हफ्ते में मात्र 50 रुपये दिए जाते हैं। स्कूल भी नहीं जाता है। डीएम ने उसे स्कूल भिजवाने की व्यवस्था कराने के भी आदेश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी