एसडीएम ने खनन से भरा ट्रक पकड़ा

जागरण संवाददाता स्वार जिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई के बावजूद पुलिस की मिलीभगत से खनन क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 10:31 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 10:31 PM (IST)
एसडीएम ने खनन से भरा ट्रक पकड़ा
एसडीएम ने खनन से भरा ट्रक पकड़ा

जागरण संवाददाता, स्वार : जिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई के बावजूद पुलिस की मिलीभगत से खनन का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। एसडीएम ने खनन से भरे ट्रक को कब्जे में कर सीज करने की कार्रवाई की है। मुख्यमंत्री के आदेशों के बावजूद प्रशासन खनन को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है। डीएम ने कोसी नदी के घाट पर छापामार कार्रवाई कर पोकलेन, 25 ट्रक एवं नदी के पानी निकासी के उपकरण बरामद कर कार्रवाई की है। इसके बावजूद क्षेत्र के घोसीपुरा पट्टीकलां, अजीतपुर, चौहद्दा, करीमपुर, कुंदनपुर, मधुपुरा, फाजलपुर, जमना-जमनी आदि घाटों पर पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन किया जा रहा है। खनन से भरे ओवरलोड वाहन मसवासी चौकी, तहसील मुख्यालय, कोतवाली मार्ग से गुजर रहे हैं। डीएम की बड़ी कार्रवाई के बावजूद रविवार को एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता ने कोसी नदी से खनन कर मार्ग पर दौड़ रहे वाहन को रोक लिया। चालक से अभिलेख मांगे। न दिखाने पर एसडीएम ने लेखपाल ज्ञानचंद को ट्रक को सीज करने के साथ ही रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए। वहीं डीएम की कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा है। एसडीएम ने बताया कि स्वार रामपुर मार्ग पर खनन से भरा ट्रक दौड़ रहा था। पीछा कर ट्रक को रोक सीज करने की कार्रवाई की है।

chat bot
आपका साथी