बाहर से आने वाले लोगों पर रखें कड़ी नजर : सीडीओ

स्वार (रामपुर) मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने गुरुवार को क्षेत्र के कई गांव का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 10:23 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 10:23 PM (IST)
बाहर से आने वाले लोगों पर रखें कड़ी नजर : सीडीओ
बाहर से आने वाले लोगों पर रखें कड़ी नजर : सीडीओ

स्वार (रामपुर) : मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज ने गुरुवार को क्षेत्र के कई गांव का निरीक्षण किया। उन्होंने कोरोना काल के चलते निगरानी समिति के सदस्यों से वार्ता की। इस दौरान गांव को सैनिटाइज कराने के साथ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने तालाबों के कराए जा रहे सौंदर्यीकरण का जायजा लिया और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। ग्राम भोटबक्काल में बुखार से पीड़ित मरीजों के बारे में जानकारी की।

कोरोना बीमारी के अलावा क्षेत्र के दर्जनों गांव में बुखार, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड आदि में मरीजों की भरमार है। कोरोना संक्रमण से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है। पुलिस प्रशासन नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर घरों में रहने की हिदायत भी दे रहा है। गुरुवार को सीडीओ गजल भारद्वाज ने तहसील के ग्राम भोटबक्काल, घोसीपुरा, पटटीकला का दौरा किया। निगरानी समिति से वार्ता की। उन्होंने निगरानी समिति के लोगो से बाहर से आने वाले लोगो पर कड़ी नजर रखने को कहा। कहा अगर कोई कोरोना संक्रमित मिले तो तुरंत अवगत कराएं। बुखार संक्रमित मरीजों का सीएचसी में उपचार कराएं, जिससे की बीमारी का पता चल सके। सावधानी से ही बचाव किया जा सकता है। उन्होंने मेडिसन किट वितरण की जानकारी ली। साथ ही प्लांटेशन साइट का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारियों को हर गांव को सैनिटाइज कराने के साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसके बाद सीडीओ ने बरसात के मौसम से पूर्व ही तालाबों के सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए, जिससे की तालाबों में पानी को सहेज कर रखा जा सके। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी विरेन्द्र कुमार, सहायक निबंधक सहकारिता अलोक कुमार सिंह, एडीओ पंचायत वेद प्रकाश शर्मा, ग्राम पंचायत अधिकारी सौरभ कुमार, महेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी