क्षेत्र के विकास के लिए लालपुर पुल का निर्माण जरूरी : जयाप्रदा

पूर्व सांसद फिल्म जयाप्रदा ने कहा है कि टांडा क्षेत्र के विकास के लिए लालपुर।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 05:13 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 10:53 PM (IST)
क्षेत्र के विकास के लिए लालपुर पुल का निर्माण जरूरी : जयाप्रदा
क्षेत्र के विकास के लिए लालपुर पुल का निर्माण जरूरी : जयाप्रदा

रामपुर, जासं : पूर्व सांसद फिल्म जयाप्रदा ने कहा है कि टांडा क्षेत्र के विकास के लिए लालपुर पुल का बनना बहुत जरूरी है। वह इसके लिए लगातार प्रयासरत हैं। बताया कि इसको लेकर उन्होंने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखा है। जिसमें शीघ्र ही धनराशि जारी कर पुल का निर्माण शुरू करवाने का अनुरोध किया है। पत्र में उन्होंने कहा है कि रामपुर-टांडा मार्ग पर लालपुर में कोसी नदी पर लालपुर सेतु का निर्माण कार्य कई वर्ष से अधूरा पड़ा है। पुराने पुल को नियम विरूद्व तरीके से तोड़ दिया गया था। जिससे क्षेत्रीय जनता को परेशान किया जा सके। बाद में वहां कार्य शुरू भी हुआ। लेकिन, धनाभाव के चलते बीच में ही रोक दिया गया। कहा है कि इस कारण किसानों और व्यापारियों के लिए मुख्यालय पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है। बस, ट्रक, ट्रैक्टर ट्रॉली आदि का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। जिससे दर्जनों गांवों का विकास बाधित हो रहा है।

chat bot
आपका साथी