जौहर यूनिवर्सिटी में जौहर डे पर हुए रंगारंग कार्यक्रम

जौहर यूनिवर्सिटी में जौहर डे पर हुए रंगारंग कार्यक्रम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 10:08 PM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 10:08 PM (IST)
जौहर यूनिवर्सिटी में जौहर डे पर हुए रंगारंग कार्यक्रम
जौहर यूनिवर्सिटी में जौहर डे पर हुए रंगारंग कार्यक्रम

जागरण संवाददाता, रामपुर : मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में जौहर डे धूमधाम से मनाया गया। छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न प्रस्तुतियों को सबकी बहुत सराहना मिली।

इस अवसर पर रामपुर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों महिला अधिकारों पर शानदार प्रस्तुति पेश की। इसको दर्शकों की भरपूर सराहना मिली। उसके बाद छात्राओं द्वारा पहले कव्वाली, उसके बाद नृत्य प्रस्तुत किया गया। दोनों ही प्रस्तुतियों को दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया। देश की मिट्टी की खुशबू बिखेरते विभिन्न लोकनृत्यों की प्रस्तुति सबके दिलों को बहुत भाई। शमशाद जैद तथा मोहसिन द्वारा मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी गई। विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। नुक्कड़ नाटक में साइंस फैकल्टी के विद्यार्थियों को प्रथम पुरस्कार दिया गया। दूसरे स्थान पर लॉ फैकल्टी के छात्र रहे। पोस्टर प्रतियोगिता हुई। इसमें विद्यार्थियों ने कागज पर कल्पना के रंगों को इस प्रकार बिखेरा कि बनाए गए पोस्टर देखने वालों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ गए। इसमें ऐनी मेंहदी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गेम स्टॉल प्रतियोगिता में कहकशा बी, शाइस्ता बी, मोहम्मद फरीद व सैयद रब्बानी विजयी रहे। फूड स्टॉल में मोहम्मद अनस, मोहम्मद शाहरुख, मीनू रजा व मोहम्मद साजिद विजेता बने। शहर विधायक डा. तजीन फात्मा व कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद सुल्तान खान ने विजेताओं को पुरस्कार भी बांटे। प्रोफेसर एमआर खान, प्रोफेसर राजेश यादव, डॉ. गुलफशा व नामे अली आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी