कोरोना वैक्सीनेशन को सफल बनाने में जसप्रीत और ज्ञानेंद्र की भी अहम भूमिका

रामपुर कोरोना वैक्सीनेशन को सफल बनाने में जहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भागदौड़ कर रहे हैं वहीं दो कर्मचारियों जसप्रीत सिंह और ज्ञानेंद्र मिश्रा भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 11:17 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 11:17 PM (IST)
कोरोना वैक्सीनेशन को सफल बनाने में जसप्रीत और ज्ञानेंद्र की भी अहम भूमिका
कोरोना वैक्सीनेशन को सफल बनाने में जसप्रीत और ज्ञानेंद्र की भी अहम भूमिका

रामपुर : कोरोना वैक्सीनेशन को सफल बनाने में जहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भागदौड़ कर रहे हैं, वहीं दो कर्मचारियों जसप्रीत सिंह और ज्ञानेंद्र मिश्रा भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इन दोनों कर्मचारियों पर कोविन पोर्टल के संचालन की जिम्मेदारी है, जिसे दोनों बखूबी निभा रहे हैं। इनका काम ऐसा है जो सामने से नजर नहीं आता है। लेकिन, वैक्सीनेशन की सफलता में इनकी मेहनत को अनदेखा नहीं किया जा सकता। कोरोना वैक्सीन को लेकर बनी गाइडलाइन में स्पष्ट निर्देश हैं कि जिनका टीकाकरण किया जाएगा, उनका डाटा कोविन पोर्टल पर अपलोड होगा। इसके लिए पहले चरण में जिन सरकारी व निजी चिकित्सकों, हेल्थ वर्कर्स आदि को टीका लाया जाना है, उन सभी की पहले सूची तैयार की गई है। इनकी संख्या करीब सात हजार है। इन सभी का डाटा इन जसप्रीत सिंह और ज्ञानेंद्र मिश्रा द्वारा ही पोर्टल पर अपलोड किया गया है। इसके आधार पर ही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया और डोज की उपलब्धता का सही जानकारी हो पाती है। ज्ञानेंद्र मिश्रा तो इसके साथ ही वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर की भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। वह कंप्यूटर पर डाटा अपलोड करने के साथ ही वैक्सीन के रख-रखाव का काम भी संभाल रहे हैं। टीकाकरण से पहले सूची में शामिल लाभार्थियों को मोबाइल पर मैसेज भेजकर उन्हें बुलाना भी इन दोनों की जिम्मेदारी है। टीकाकरण के बाद लाभार्थियों का विवरण पोर्टल पर दर्ज करना, किस लाभार्थी को कब दूसरा टीका लगाया जाएगा आदि सूचना भी इनके द्वारा ही दर्ज की जा रही है। कोरोना के नोडल अधिकारी डा. मनोज शुक्ला ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन की सफलता के लिए सभी अधिकारी और कर्मचारी अपना-अपना काम कर रहे हैं। यह एक टीम वर्क की तरह है।

chat bot
आपका साथी