519 आशंकितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव, तीन मरीज हुए ठीक

स्वार सीएचसी के फार्मासिस्ट समेत सात कोरोना पाजिटिव मिले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:38 PM (IST)
519 आशंकितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव, तीन मरीज हुए ठीक
519 आशंकितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव, तीन मरीज हुए ठीक

स्वार सीएचसी के फार्मासिस्ट समेत सात कोरोना पाजिटिव मिले जागरण संवाददाता, रामपुर : जिले में कोरोना के मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भी सात नए मरीज मिले। राहत की बात यह रही कि 519 आशंकितों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई और तीन पुराने मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना के नोडल अधिकारी एवं प्रभारी सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि 19 अक्टूबर को 662 लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए थे। इनमें मात्र दो की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। 89 की रिपोर्ट अभी नहीं मिली है, जबकि 52 सेंपल में कमी होने पर दोबारा जांच के लिए मांगे हैं। बाकी सेंपल जांच में निगेटिव आए हैं। 18 अक्टूबर को बचे हुए एक सेंपल की रिपोर्ट भी पाजिटिव मिली है। एक दिन पहले हुए एंटीजन टेस्ट में तीन पाजिटिव और ट्रूनेट मशीन की जांच में एक पाजिटिव मिला है। इस तरह एक दिन में सात लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमितों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वार का फार्मासिस्ट भी शामिल है। इसके अलावा कृष्णा विहार कालोनी, बेनजीर फार्म हाउस, राम विहार कालोनी, मिलक तहसील के ग्राम जिठनिया, नूरपुर आदि में संक्रमित मिले हैं। गौरतलब है कि अब तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5018 पहुंच गई है। इनमें 4872 ठीक हो चुके हैं, जबकि 49 की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 97 सक्रिय मरीज हैं। उधर, फील्ड में रहकर काम करने वाली यूनिसेफ की टीम की गुरुवार को एंटीजन टेस्ट के जरिए कोरोना की जांच की गई। यूनिसेफ की जिला समन्वयक सलमा आगा ने उनके अलावा ब्लाक समन्वयक प्रदीप शर्मा, मूसा रजा, आसिफा जफर, रघुवेंद्र पांडेय, नजमी बेगम और मोहन सिंह की जांच कराई गई। जांच निगेटिव आई है।

chat bot
आपका साथी