अंतरराष्ट्रीय नंबर से पुलिस अधिकारियों के मोबाइल पर आई भड़काऊ कॉल, रिपोर्ट

एसपी के पीआरओ ने सिविल लाइंस कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट कराई है। जागरण संवाददाता रामपुर एसप

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 07:58 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 07:58 PM (IST)
अंतरराष्ट्रीय नंबर से पुलिस अधिकारियों के मोबाइल पर आई भड़काऊ कॉल, रिपोर्ट
अंतरराष्ट्रीय नंबर से पुलिस अधिकारियों के मोबाइल पर आई भड़काऊ कॉल, रिपोर्ट

एसपी के पीआरओ ने सिविल लाइंस कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट जागरण संवाददाता, रामपुर : एसपी शगुन गौतम के पीआरओ प्रवीण कुमार समेत कुछ थाना प्रभारियों के फोन पर अंतरराष्ट्रीय नंबर से साम्प्रदायिकता भड़काने वाले फोन कॉल से हड़कंप मच गया। कॉल करने वाले ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की बात कही। कॉल करने वाले ने अपना नाम यूसुफ अली बताया है। उसने फोन पर दो समुदाय के बीच घृणा पैदा करने संबंधी भड़काऊ बातें कहीं। इस मामले में पीआरओ की ओर से सिविल लाइन्स कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन्स कोतवाल बिजेंद्र सिंह ने बताया कि यह अन्तरराष्ट्रीय कॉल है, जो थाना अजीमनगर और शाहबाद कोतवाली प्रभारी समेत अन्य थाना प्रभारियों के नंबर पर भी आई है। कॉल करने वाले ने अपना नाम यूसुफ बताया है और हिन्दू-मुस्लिम को लेकर भड़काऊ बातें कहीं हैं। पीआरओ की ओर से मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कॉल करने वाले का पता लगाया जा रहा है। इसके लिए सर्विलांस सेल से मदद मांगी है।

जेई की पत्नी से छेड़छाड़ के मामले में बाबू तलब

रामपुर : बिजली विभाग के जेई की पत्नी से छेड़छाड़ का मामला चर्चा में आने पर विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई का मन बना लिया है। अधिशासी अभियंता ने आरोपित बाबू को तलब किया है। जेई को भी बुलाया है। सिविल लाइंस क्षेत्र में रहने वाले जेई ने विभाग के ही एक बाबू पर आरोप लगाया था कि वह शुक्रवार रात में शराब के नशे में घर में घुस आया और उनकी पत्नी से छेड़छाड़ की। जेई ने रात में ही फोन से घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। शनिवार को लिखित में भी दिया। लेकिन, अधिकारियों ने कोई एक्शन नहीं लिया। यह मामला चर्चा में आया तो अधिकारियों ने दोनों को तलब कर लिया। अधिशासी अभियंता मिलक नरेश कुमार ने बताया कि आरोपित बाबू को सोमवार को कार्यालय में तलब किया है। जेई को भी बुलाया है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। उधर, जेई का कहना है कि यदि विभागीय अधिकारियों ने इंसाफ नहीं किया तो वह पुलिस में बाबू के खिलाफ शिकायत करेंगे।

chat bot
आपका साथी