वाहन चेकिंग के दौरान हादसे में दो बहन और मौसा की मौत, जाम

संसू सैदनगर (रामपुर) चौकी के पास वाहन चेकिग के दौरान सड़क हादसे ने दो बहन और उनके मा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 11:18 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 11:18 PM (IST)
वाहन चेकिंग के दौरान हादसे में दो बहन और मौसा की मौत, जाम
वाहन चेकिंग के दौरान हादसे में दो बहन और मौसा की मौत, जाम

संसू, सैदनगर (रामपुर): चौकी के पास वाहन चेकिग के दौरान सड़क हादसे ने दो बहन और उनके मौसा की मौत हो गई। कैंटर तीनों को कुचलते हुए निकल गया। हादसा इतना वीभत्स था कि लोगों के दिल दहल गए। वाहन चेकिग कर रहे पुलिसकर्मी वहां से खिसक गए। आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया। हादसा शुक्रवार दोपहर दो बजे स्वार रोड पर अजीमनगर थाने की मुरसैना चौकी के पास हुआ।

घटना के समय चौकी के सामने पुलिस बैरियर लगाकर वाहन चेकिग कर रही थी। इसी दौरान दिलपुरा गांव का 24 वर्षीय वेद प्रकाश बाइक से आ रहा था। उसके साथ पटवाई थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी साढ़ू नंदराम की बेटियां 19 वर्षीय शिवानी और 17 वर्षीय सलोनी भी थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चौकी की ओर मुड़ते ही वाहन चेकिग होते देख वह बाइक रोकने लगा। इसी दौरान स्वार रोड की ओर से आ रहा कैंटर टक्कर से जमीन पर गिरे तीनों को कुचलता निकल गया। चेकिग कर रहे पुलिसकर्मी वहां से खिसक लिए। पुलिस की इस हरकत से लोगों में आक्रोश फैलने लगा। हालांकि पुलि ने शवों को जिला अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस लापरवाही के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क के बीच में ट्रैक्टर-ट्रालियां खड़ी कर जाम लगा दिया। पुलिस पर वाहन चेकिग के नाम पर उत्पीड़न के आरोप लगे। एसडीएम सदर प्रवीण कुमार व सीओ स्वार धर्म पाल गंगवार ने ग्रामीणों को समझाया और स्वजन को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद ही जाम खुल सका। सीओ ने बताया कि बाइक में टक्कर मारने वाला टैंकर कब्जे में है। इसे मुरादाबाद जिले के थाना मूंढापांडे के ग्राम नाजरपुर सोराजवाला का मनोज कुमार यादव चला रहा था। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी