वेबिनार में छात्र-छात्राओं को निवेशक साक्षरता अपनाने पर दिया जोर

रामपुर मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में बीएसई एवं एवोक इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में वित्तीय प्रबंधन एवं निवेशक शिक्षा विषय पर वेबिनार हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:14 PM (IST)
वेबिनार में छात्र-छात्राओं को निवेशक साक्षरता अपनाने पर दिया जोर
वेबिनार में छात्र-छात्राओं को निवेशक साक्षरता अपनाने पर दिया जोर

रामपुर : मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय में बीएसई एवं एवोक इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में वित्तीय प्रबंधन एवं निवेशक शिक्षा विषय पर वेबिनार हुआ। इसमें वेबिनार संयोजक इंतेखाब नदीम खान ने वेबिनार की रूपरेखा प्रस्तुत की।

कार्यक्रम अध्यक्ष डा.नृपेंद्र शर्मा ने वित्तीय प्रबंधन को महत्वपूर्ण बताया एवं निवेशक को जागरुक करने पर जोर दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को निवेशक साक्षरता अपनाने पर जोर दिया।

एवोक इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य तथा अध्यक्ष प्रवीण कुमार द्विवेदी ने अपने कहा कि एवोक इंडिया फाउंडेशन वित्तीय शिक्षा के प्रोग्राम 2012 से चला रहा है। संस्था के द्वारा वित्तीय क्षेत्र में अलग -अलग कोर्स भी चलाए जा रहे हैं, जो आज के युवाओं लिए फलदायी हैं, जिनको करके वह अपना भविष्य वित्तीय क्षेत्र में बना सकते हैं।

मुख्य वक्ता श्री सनत कुमार भारद्वाज ने छात्र-छात्राओं को वित्तीय सेवाएं एवं उनके उपयोग पर जागरूक किया। उन्होंने वित्तीय प्रबंधन पर जानकारी देते हुए बताया कि वित्त प्रबंधन कोषो की व्यवस्था के साथ-साथ उपलब्ध कोषो के प्रभावपूर्ण उपयोग अर्थात वर्तमान युग में वित्तीय प्रबंधन, नियोजन प्रक्रिया से घनिष्ठापूर्ण जुड़ गया है। उसके अतिरिक्त उन्होंने छात्र-छात्राओं को वित्तीय नियोजन के सहायक, वित्त प्राप्ति की व्यवस्था, वित्त कार्य का प्रशासन आदि को महत्वपूर्ण बताते हुए इस पर विस्तार से चर्चा की।

मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुल्तान मोहम्मद खान तथा विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी अकबर मसूद ने भी इस विषय पर अपने विचार प्रकट किए। इस आनलाइन कार्यक्रम में विभिन्न महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के प्राध्यापकों, शोधार्थियों एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर डिप्टी रजिस्ट्रार सय्यद मुहम्मद साइम, डॉ. पुलकित अग्रवाल, डा. शुमैला नईम, डा.ना•ामि फरीद, यासीन अख्तर खान, डा.मुहम्मद सलमान, •ामीर अहमद रि•ावी, कमलेश कुमार, ऐमन खान, डा.अकबर अली खान आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी