टांडा में नहीं मिल रही मात्र दस घंटे बिजली

जागरण संवाददाता, टांडा : नगर में 20 घंटे का बिजली सप्लाई का आदेश हवाई साबित हो रहा ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 08:13 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 08:13 PM (IST)
टांडा में नहीं मिल रही मात्र दस घंटे बिजली
टांडा में नहीं मिल रही मात्र दस घंटे बिजली

जागरण संवाददाता, टांडा : नगर में 20 घंटे का बिजली सप्लाई का आदेश हवाई साबित हो रहा है। 24 घंटे में बिजली मात्र आठ-दस घंटे ही मिल पा रही है, जिससे नगरवासियों में विद्युत विभाग के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है। दूसरी ओर विभागीय लापरवाही के चलते मुख्यमार्ग पर लटके एचटी लाइन के तार दुर्घटनाओं को दावत दे हैं।

तहसील को 20 घंटे बिजली सप्लाई के आदेश हैं। बिजली सप्लाई का शेड्यूल वहीं पुराना बीस घंटे का है, जिसमें सुबह पांच बजे से सात बजे तक दो घंटे कटौती व रात को छह बजे से आठ बजे तक दो घंटे की कटौती है। वर्तमान में न तो कोई आदेश काम कर रहा है और न ही शेडयूल चल रहा है। विभागीय कर्मचारी जब चाहते हैं बिजली बंद कर देते हैं या फिर फाल्ट ठीक करने के नाम पर शट डाउन कर घंटों बैठ जाते हैं। स्थानीय स्तर पर विद्युत कर्मियों द्वरा उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है। नगर की बिजली व्यवस्था का यह हाल है कि नगर में 24 घंटे में मात्र आठ-दस घंटे ही बिजली मिल पा रही है। विशेषकर रात की कटौती तथा विद्युत व्यवस्था गड़बड़ाने से नगरवासियों की रात की नींद हराम होकर रह गई है।मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के चलते भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत व्यवस्था चरमराने से नगर का राइस मिल कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। अन्य लघु उद्योग को नुकसान हो रहा है। उधर जेई जयदीप मौर्य का कहना है कि बिजली चोरी के कारण लोड बढ़ जाता है, जिसके चलते लाइन में ब्लास्ट होने से दिक्कत आती है।ओवरलो¨डग के चलते मुरादाबाद कंट्रोल से भी कटौती कर दी जाती है। रो¨स्टग के चलते रात की कटौती होती है।

chat bot
आपका साथी