गांवों को सेहतमंद बनाने में आशा की होगी महत्वपूर्ण भूमिका

हेल्थ प्रमोशन डे मनाकर करेगी ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक जागरण संवाददाता रामपुर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 07:52 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 10:53 PM (IST)
गांवों को सेहतमंद बनाने में आशा की होगी महत्वपूर्ण भूमिका
गांवों को सेहतमंद बनाने में आशा की होगी महत्वपूर्ण भूमिका

हेल्थ प्रमोशन डे मनाकर करेगी ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक जागरण संवाददाता, रामपुर : स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ माने जाने वाली आशा कार्यकर्ता सामुदायिक स्वास्थ्य प्रेरक के रूप में काम करती है। वह स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाती है। अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने उन्हें एक और जिम्मेदारी सौंपी है। आशा कार्यकर्ताओं के जरिए ग्रामीणों को गंदगी से होने वाली बीमारियों, स्वच्छता, पोषण आदि की जानकारी दी जाएगी। इसके लिए हर माह आशा ग्रामीणों को इकट्ठा करके हेल्थ प्रमोशन डे मनाएगी। हेल्थ प्रमोशन दिवस के लिए हर माह अलग-अलग थीम निर्धारित होगी। एक से छह माह तक आयोजित होने वाला कार्यक्रम सातवें माह से दोहराया जाएगा। हर माह कार्यक्रम के जरिये स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में समुदाय को बताया जाएगा। हर माह होने वाले कार्यक्रम का मकसद ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति के सदस्यों व स्वयं सहायता समूहों का सहयोग प्राप्त कर इन्हें मजबूत करना भी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुबोध कुमार शर्मा बताते हैं कि इस तरह के आयोजनों के जरिये लोगों को जागरूक करके उन्हें कई तरह की बीमारियों से बचाने में मदद मिलेगी। आशा कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ इस कार्य को करें, इसके लिए प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था भी की गई है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए मलेरिया विभाग की ओर से दवा का छिड़काव कराया जा रहा है। घर-घर टीमें भेजकर बीमार लोगों की जानकारी की जा रही है, ताकि उनकी जांच कर उचित उपचार दिया जा सके।

chat bot
आपका साथी