सरकारी धन के दुरुपयोग में प्रधान के अधिकार सीज

जागरण संवाददाता रामपुर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने सरकारी धन के दुरुपयोग में शाहबाद ब्लाक के ग्राम मियागंज के प्रधान इब्राहीम के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 01:04 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:10 AM (IST)
सरकारी धन के दुरुपयोग में प्रधान के अधिकार सीज
सरकारी धन के दुरुपयोग में प्रधान के अधिकार सीज

जागरण संवाददाता, रामपुर : जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने सरकारी धन के दुरुपयोग में शाहबाद ब्लाक के ग्राम मियागंज के प्रधान इब्राहीम के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए हैं। प्रधान के खिलाफ विकास कार्यों में अनियमितता की शिकायत जनवरी माह में हुई थी। तब डीएम ने शिकायत की जांच कराई। शिकायत सही पाए जाने पर प्रधान के अधिकार सीज कर दिए थे, लेकिन प्रधान इस आदेश के विरुद्ध हाईकोर्ट चला गया था, जिस पर उसके अधिकार बहाल हो गए थे। बाद में जिलाधिकारी ने अंतिम जांच कराई, जिसमें लगभग 6.50 लाख रुपये के सरकारी धन के दुरुपयोग की बात सामने आई। अब फिर जिलाधिकारी ने प्रधान के अधिकार सीज करते हुए शाहबाद ब्लाक के खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि वह मियागंज गांव के विकास कार्यों के संचालन के लिए नियमानुसार ग्राम पंचायत की बैठक बुलाकर प्रस्ताव कराएं। इसकी प्रति तत्काल जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराएं, ताकि तीन सदस्यीय समिति का गठन कर गांव में विकास कार्य सुचारू रूप से कराए जा सकें।

chat bot
आपका साथी