शादी समारोह में लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिग, एक गिरफ्तार

शादी समारोह में लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिग एक गिरफ्तार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 10:51 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:11 AM (IST)
शादी समारोह में लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिग, एक गिरफ्तार
शादी समारोह में लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिग, एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, रामपुर : मुरादाबाद से शादी में आए एक बराती ने लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिग की। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच गई। उसे गिरफ्तार कर लिया। घटना सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की है।

ज्वालानगर क्षेत्र स्थित एक धर्मशाला में शादी समारोह था। लड़की पक्ष यहीं का रहने वाला है, जबकि बरात मुरादाबाद से आई थी। बरात में मुरादाबाद जिले के थाना कटघर के मुस्तफाबाद निवासी छोटे लाल भी शामिल हुए। सिविल लाइंस कोतवाल विजेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि छोटे लाल द्वारा शादी में अपनी लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिग की थी। पुलिस जब वहां पहुंची तो आरोपित धर्मशाला के बाहर खड़ा था और निकलने की फिराक में था। उसे पकड़ लिया। उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि जिले में हर्ष फायरिग के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं। इस तरह होने वाली फायरिग में कई बार लोग गोली लगने से घायल हो चुके हैं। मौत के मामले भी हो चुके हैं। इसे लेकर पुलिस होटल और बैंक्वेट हाल संचालकों को नोटिस तक दे चुकी है। हर्ष फायरिग न करने को लेकर बैंक्वेट हॉल संचालकों को चेतावनी बोर्ड लगाने के भी निर्देश हैं।

chat bot
आपका साथी