राम मंदिर की खुशी में किया हनुमान चालीस का पाठ

मसवासी अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की आधारशिला रखे जाने की खुशी में नगर में भी जश्न मना।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 01:28 AM (IST)
राम मंदिर की खुशी में किया हनुमान चालीस का पाठ
राम मंदिर की खुशी में किया हनुमान चालीस का पाठ

मसवासी : अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की आधारशिला रखे जाने की खुशी में नगर में भी जश्न का माहौल रहा। मुख्य बाजार में शिव मंदिर पर श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। भगवान राम की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रवज्जलित किया गया। भगवान राम के जयकारों से पूरा नगर गूंज उठा। सारा माहौल भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर राम मंदिर निर्माण को लेकर हुए आंदोलन में जेल गए नगर के कारसेवक गनपत चंद्रा, सर्वेश शर्मा उर्फ बबलू, शेखर गुप्ता, बाबूराम दिवाकर और ओमप्रकाश जैन का सभी लोगों ने फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत भी किया। दीप गोयल, पवन कुमार, कपिल गुप्ता, विनोद पाल, प्रीतम ¨सह मौर्य, महेंद्र मौर्य, प्रकाश गुप्ता, अमित सक्सेना, अर्जुन गुप्ता, राजेंद्र मौर्य, दिनेश कश्यप आदि रहे। इसके साथ ही नगर के रामभक्तों द्वारा मुख्य बाजार में राहगीरों को केले और मिठाई का वितरण भी किया गया। पूर्व सभासद अनिल कुमार दिवाकर, चमन मौर्य, संजय वर्मा, योगेश वर्मा, प्रशांत गुप्ता, शन्नू गुप्ता, विक्की देवल, प्रदीप देवल, कमल मौर्य, सुरेश मौर्य, आयुश वर्मा व ताशु गुप्ता आदि रहे।

chat bot
आपका साथी