जीएसटी से बढ़ गए कॉमर्स में रोजगार के अवसर

रामपुर: कक्षा 10 एवं 12 में उत्तीर्ण होने के बाद छात्रों के सामने बेहतर भविष्य बनाने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jun 2018 10:27 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jun 2018 10:27 PM (IST)
जीएसटी से बढ़ गए कॉमर्स में रोजगार के अवसर
जीएसटी से बढ़ गए कॉमर्स में रोजगार के अवसर

रामपुर: कक्षा 10 एवं 12 में उत्तीर्ण होने के बाद छात्रों के सामने बेहतर भविष्य बनाने के लिए किस वर्ग को चुना जाए, यह बड़ी समस्या है। बहुत से छात्रों के अंक भी उनकी उम्मीदों के अनुसार नहीं आए, जिससे वह मायूस हो रहे हैं। अरोरा क्लासेस के कॉमर्स शिक्षक सनी अरोरा बताते हैं कि छात्र कम अंक आने के बाद भी उन्नति की ओर अग्रसर हो सकते हैं। बताया कि किसी भी देश के लिए कॉमर्स का ज्ञान शरीर में खून की तरह है। यदि कॉमर्स विषय उपेक्षित रहा तब देश का विकास डगमगा जाएगा।

कॉमर्स के परंपरागत कोर्स आज भी सम्मानजनक भविष्य की गारंटी माने जाते हैं। 12वीं के बाद कॉमर्स के ऐसे कोर्स भी हैं जिनसे भविष्य में ऊचाईंयों को छुआ जा सकता है। इसके बाद सीए फाउंडेशन की परीक्षा दे सकते हैं, जिससे चार्टेड अकाउंटेंट बनेंगे। भारत में सीए की बहुत मांग है और यह एक सम्मानजनक प्रोफेशन भी माना जाता है। कंपनी सेक्रेट्री कॉमर्स विषय में भविष्य के लिए अच्छा विकल्प है। इसके अलावा इंडस्ट्रीयल कॉस्ट एंड वर्क अकाउंट का भी कोर्स कर सकते हैं। बीकॉम के साथ कंप्यूटर अकाउं¨टग का कोर्स किया जा सकता है। 12वीं के बाद बैंक की परीक्षाएं भी दी जा सकती हैं। कॉमर्स विषय में ई-कॉमर्स भविष्य के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। जीएसटी आने के बाद कॉमर्स में अवसर बढ़ गए हैं। सरकार भी सही टैक्स का भुगतान करने के लिए दबाव बना रही है। सभी व्यापारियों को अकाउंट बनाना आवश्यक हो गया है।

chat bot
आपका साथी