एसडीम ने छापा मारकर सील किए चार स्टोन क्रशर

एसडीम ने छापा मारकर सील किए चार स्टोन क्रशर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 09:50 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 10:50 PM (IST)
एसडीम ने छापा मारकर सील किए चार स्टोन क्रशर
एसडीम ने छापा मारकर सील किए चार स्टोन क्रशर

जागरण संवाददाता, मसवासी: स्टोन क्रशर पर धांधली रुकने का नाम नहीं ले रही है। बड़े पैमाने पर खनन सामग्री मिल रही है और इनपर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खराब मिल रहे हैं। इससे साफ है कि स्टोन क्रशर अवैध खनन से बाज नहीं आ रहे हैं। कोसी नदी से रातोरात अवैध खनन कर खनन सामग्री जमा कर रहे हैं। ऐसी ही शिकायतें मिलने पर उप जिलाधिकारी टांडा एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह, स्वार नायब तहसीलदार अमरपाल सिंह व राजस्व टीम को साथ लेकर पट्टीकलां स्थित गुरुकृपा स्टोन क्रशर, अमरदास स्टोन क्रशर, नैनी स्टोन क्रशर और बांके बिहारी स्टोन क्रशर पर छापामारी की कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि इस दौरान चारों क्रशरों पर अनियमितताएं पाईं गईं। सीसीटीवी कैमरे बंद मिले, कर्मियों के द्वारा स्टॉक रजिस्टर भी नहीं दिखाए गए।बड़ी मात्रा में खनन सामग्री मिली। इसकी पैमाइश कराई जा रही है। इन चारों क्रशरों को सील कर दिया गया है। मामले की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की गई है। गिर चुकी है कई पर गाज गौरतलब है कि पहले भी कई स्टोन क्रशर अनियमितताएं मिलने पर सील किए जा चुके हैं। इसके बाद भी धांधली से बाज नहीं आ रहे हैं। क्षेत्र में खनन की शिकायतें भी लगातार मिल रही हैं। शिकायते मिलने पर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम तो शिकायत मिलते ही कार्रवाई कर रहे हैं। टांडा व स्वार के कोतवाल को हटा चुके हैं। दढयिाल और मसवासी चौकी के प्रभारी भी बदल दिए हैं। मसवासी चौकी के तीन सिपाही भी हटाए हैं।

chat bot
आपका साथी