विदेश भेजने के नाम पर तीन युवकों से चार लाख हड़पे

टांडा रामपुर विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा देकर तीन लोगों से चार लाख रुपये हड़प लिए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:09 PM (IST)
विदेश भेजने के नाम पर तीन युवकों से चार लाख हड़पे
विदेश भेजने के नाम पर तीन युवकों से चार लाख हड़पे

टांडा, रामपुर : विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा देकर तीन लोगों से चार लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित युवक ने एसपी के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नगर के मुहल्ला यूसुफ निवासी सनाउर्रहमान का कहना है कि उसके घर पर राहूपुरा निवासी मुबीन कुरेशी व कय्यूम आढ़ती का आना-जाना था। बताया कि वे लोग वीजा बनवाकर दुबई भेजने का काम करते हैं। उनके साथ एक और तीसरा पार्टनर भी शामिल है। एक व्यक्ति का एक लाख, दस हजार रुपये खर्च आएगा। उसने इन लोगों पर विश्वास कर अपने पौते मुहम्मद वकार, मुहम्मद अनस, पड़ोसी मुहम्मद शाकिर, भब्बलपुरी निवासी सगीर आदि को विदेश भेजने की बात की। दस जनवरी को तीनों को रकम दे दी। उन्होंने फोटो, आधार कार्ड लेकर फार्म पर हस्ताक्षर करा लिए। टिकट वीजा का जल्दी ही दिलवाने के वादा किया। बाद में मुहम्मद अनस, सगीर तथा वकार को वीजा एवं टिकट दे दिया। उसने वीजा व टिकट चेक कराया तो सब कुछ फर्जी निकला। फर्जी वीजा, टिकट की शिकायत इन लोगों से की तो टाल मटोल करने लगे। जानकारी करने पर पता लगा यह लोग पेशेवर हैं और फर्जी वीजा, टिकट बनवाकर लोगों से रकम ऐंठते हैं। बाद में फिर से शिकायत की तो कहने लगे कि फर्जी वीजा निकला तो आपसे ली गई सारी रकम वापस देंगे। लेकिन, अभी तक रकम वापस नहीं की है। सनाउर्रहमान का आरोप है कि इन लोगों ने फर्जी वीजा व टिकट देकर रकम ऐंठ ली। सनाउर्रहमान ने पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत की। एसपी ने रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। इसपर मुहल्ला राहूपुरा निवासी मोबीन कुरेशी, पूर्व में टांडा निवासी कय्यूम आढ़ती तथा आशियाना कालोनी हरथला रोड सिविल लाइंस मुरादाबाद निवासी उवैद उर्फ वल्ली के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी