पशुशाला में आग लगने से पांच पशु जलकर मरे

मिलक (रामपुर) पशुशाला में लगी आग से पांच पशु जलकर मर गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:44 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:44 PM (IST)
पशुशाला में आग लगने से पांच पशु जलकर मरे
पशुशाला में आग लगने से पांच पशु जलकर मरे

मिलक (रामपुर) : पशुशाला में लगी आग से पांच पशु जलकर मर गए। वहीं, पशुशाला की झोपड़ी में रखा घरेलू सामान आदि जलकर खाक हो गया।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ज्योहरा निवासी मोतीराम कोरी गांव के बाहर झोपड़ी में परिवार सहित रहते हैं। झोंपड़ी के समीप ही उसकी पशुशाला थी जिसमें उसके जानवर बंधा करते थे। प्रतिदिन की भांति मोतीराम परिवार समेत मेहनत मजदूरी करने के लिए खेत पर गए हुए थे। मंगलवार की शाम साढ़े छ: बजे उनकी पशुशाला में आग लग गई जिससे पशुशाला के अंदर बंधीं तीन बकरियां, एक बकरा, एक गाय का बछड़ा जलकर मर गया। उनकी पशुशाला में लगी आग की ऊंची-ऊंची लपटों को देखकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पानी की बाल्टियां और मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन तब तक आग ने पशुशाला को अपने आगोश में ले लिया। उसमें रखे बिस्तर, चारपाई सहित आदि घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया और उसे बुझाया। आग लगने की खबर पाकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र गंगवार गांव पहुंचे। उन्होंने फोन कर जिलाधिकारी को आग लगने की सूचना दी। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। तहसीलदार अशोक कुमार सिंह हल्का लेखपाल को लेकर घटनास्थल पहुंचे और मौका मुआयना किया। पीड़ित ने तहसीलदार से मुआवजा दिलाने की मांग की। तहसीलदार अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के द्वारा शासन से राहत के तौर पर मुआवजा दिलाने की मांग की गई। रिपोर्ट बनाकर भेजी जा रही है जो भी सहायता राशि शासन से प्राप्त होगी वह पीड़ित को दे दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी