फ‌र्स्ट इंप्रेशन स्कूल ने दी बड़ी राहत

फ‌र्स्ट इंप्रेशन स्कूल ने दी बड़ी राहत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 05:46 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 05:46 PM (IST)
फ‌र्स्ट इंप्रेशन स्कूल ने दी बड़ी राहत
फ‌र्स्ट इंप्रेशन स्कूल ने दी बड़ी राहत

रामपुर, जासं : कोरोना पीरियड में आम आदमी की जीवनचर्या काफी प्रभावित हुई है। किसी की नौकरी गई तो किसी को इस दौरान वेतन ही नहीं मिला। इसके चलते उनके परिवार को संकट के दौर से गुजरना पड़ रहा है। इस सबके बीच बच्चों की फीस जमा करना उनके लिए मुश्किल हो चला है। इसको देखते हुए नगर के फ‌र्स्ट इंप्रेशन पब्लिक स्कूल ने बड़ा कदम उठाया है।

साईं विहार के स्कूल कैंपस में इसको लेकर प्रबंध समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें प्रबंधक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन में सभी वर्गों पर गहरी चोट पड़ी है।उन्होंने बताया कि इसके लिए अभिभावकों को 15 जुलाई से पहले आय प्रमाण पत्र के साथ प्रार्थना पत्र विद्यालय में जमा करना होगा। प्रधानाचार्य अनुसुइया तिवारी ने कहा कि हम नहीं चाहते कि आर्थिक परेशानी के चलते बच्चों की पढ़ाई में बाधा आए। यह वह समय है जब बच्चों की मानसिक स्थिति भी प्रभावित हो रही है। ऐसे में हम उन्हें कठिनाइयों से भागना नहीं, बल्कि चुनौतियों का सामना करना सिखाएंगे।

chat bot
आपका साथी