विवादित जमीन पर निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुई फाय¨रग

जागरण संवाददाता, शाहबाद : विवादित जमीन पर निर्माण करने का विरोध किया तो एक समुदाय के परि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 26 Sep 2018 06:53 PM (IST) Updated:Wed, 26 Sep 2018 10:26 PM (IST)
विवादित जमीन पर निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुई फाय¨रग
विवादित जमीन पर निर्माण को लेकर दो पक्षों में हुई फाय¨रग

शाहबाद : विवादित जमीन पर निर्माण करने का विरोध किया तो एक समुदाय के परिवार ने दूसरे समुदाय के परिवार पर फाय¨रग कर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। घटना में एक ओर की पांच महिलाएं घायल हो गईं । सभी को सीएचसी में भर्ती कराया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित की ओर से आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला दो समुदायों का होने के कारण गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

ग्राम जैतोली निवासी ख्यालीराम कश्यप एवं अकबर के घरों के बीच खाली प्लाट है, जिसके मालिकाना हक को लेकर कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन है। बुधवार सवेरे करीब नौ बजे अकबर ने उस प्लॉट की नींव खुदवानी शुरु कर दी। दूसरे परिवार ने उसका विरोध किया। आरोप है कि विरोध करने पर दूसरे पक्ष ने फाय¨रग करते हुए ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। पहले पक्ष ने घर में छिपकर अपनी जान बचाई। प्रेमवती पत्नी मोहनलाल, रामवती पत्नी गंगाराम, अजिया पत्नी छूटकल, विश्मा पत्नी सुरेश, प्रीति पत्नी नरेश को ईंट-पत्थर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर कोतवाल सुशील कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो हमलावर पुलिस को देख मौके से फरार हो गए। घायलों को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया। सूचना पर सीओ नरेन्द्र पाल ¨सह, तहसीलदार महेंद्र बहादुर ¨सह ने भी मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। ख्यालीराम कश्यप के पुत्र सूरज पाल ने गांव के ही अफसर, अकबर, अख्तर, जाफर, मुराद अली, नाजिम अली, नन्हे, मुबारक अली समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला दो समुदायों का होने के कारण गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी