पुराने नोटों के विवाद में की थी आटा चक्की मालिक पर फायरिग, चार गिरफ्तार

धनवर्षा के लिए जनलेवा हमला गवर्नर विमल जालान के फर्जी हस्ताक्षर के नोट देने के चक्कर में आटा चक्की मालिक को मारी थी गोली 2002 वर्ष के विमल जालान गर्वनर के हस्ताक्षर वाले 500 रुपये के नोट का मामला 500 रुपये की पुरानी करेंसी वाले कम से कम छह नोट चाहिए थे 06 नोटों पर गवर्नर विमल जालान के फर्जी हस्ताक्षर थे चक्की वाले के थे ये नोट।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 02:40 AM (IST)
पुराने नोटों के विवाद में की थी आटा चक्की मालिक पर फायरिग, चार गिरफ्तार
पुराने नोटों के विवाद में की थी आटा चक्की मालिक पर फायरिग, चार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, रामपुर : आठ दिन पहले आटा चक्की चलाने वाले युवक पर फायरिग के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें तीन रामनगर (उत्तराखंड) के हैं। तंत्र-मंत्र से पुराने नोट नए बनाने के लिए चारों आटा चक्की मालिक से मिले थे। पुराने नोट के लेनदेन को लेकर विवाद के बाद चारों ने चक्की मालिक को गोली मारकर घायल कर दिया था। घटना 13 अक्टूबर की रात आठ बजे शहर कोतवाली क्षेत्र के हमसफर चौक पर हुई थी। मुहल्ला कटकुइयां निवासी आलम आटा चक्की चलाते हैं। वह घटना की रात लालपुर कला गांव गए थे। वहां से लौटते समय उन पर कुछ लोगों ने फायरिग कर दी थी। गोली लगने से वह घायल हो गए थे। घायल हालत में ही वह बाइक दौड़ाते हुए मदरसा कोहना चौकी के पास एक परिचित की दुकान तक आए। दुकानदार ने उन्हें घर पहुंचा दिया। स्वजन उन्हें जिला अस्पताल ले आए। बाद में मुरादाबाद के निजी अस्पताल ले गए थे। पुलिस ने आटा चक्की मालिक के भाई खालिद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। बुधवार को पुलिस ने तोपखाना गेट के पास से चार युवकों को गिरफ्तार किया। दो के पास से तमंचे मिले। थाने लाकर पूछताछ की तो चारों ने आटा चक्की स्वामी पर जानलेवा हमले में शामिल होना स्वीकार किया। पकड़े युवक उत्तराखंड के जिला नैनीताल के थाना रामनगर के हैं। इनमें सूर्य प्रकाश उर्फ रोहित पीपल पड़ाव आनंदनगर, सोनू उर्फ बिट्टू तुमड़िया डाम-दो मालधन चैड़ और अंकित कश्यप सेक्टर सात मालधन चैड़ का रहने वाला है। इनका एक साथी चंद्र प्रकाश मुरादाबाद के थाना भगतपुर के पीपल गांव का है। फायरिग की वजह पूछने पर तंत्र-मंत्र और पुराने नोटों का मामला सामने आया। सोनू उर्फ बिट्टू ने बताया गया कि उसे कही से जानकारी हुई थी कि विमल जालान गर्वनर के हस्ताक्षर वाले वर्ष 2002 के 500 रुपये से तंत्र विद्या करने से नए नोटों की चमत्कारिक धनवर्षा होगी। इसके लिए पांच सौ रुपये की पुरानी करेंसी वाले कम से कम छह नोट होने चाहिए। मैंने यह बात अपने बाकी दोस्तों को बताई। इसके बाद हम पुराने नोटों की तलाश में जुट गए। इसी दौरान हमारी मुलाकात चक्की मालिक आलम से हुई। उसने हमें लालपुर कला पर पुराने छह नोट लेने के लिए बुलाया था। वहां नोट दिखाए, लेकिन नोटों पर फर्जी विमल जालान के हस्ताक्षर थे। इसी को लेकर हमारी उसके साथ कहासुनी हो गई। इसके बाद वह बाइक लेकर घर जाने लगा। हमें डर था कि वह यह बात पुलिस को न बता दे, इसलिए हमने उसका पीछा किया और हमसफर चौक के पास घेरकर सोनू और रोहित ने उस पर गोली चला दी। एक गोली उसे लग गई। इससे वह घायल हो गया था। शहर कोतवाली प्रभारी रविद्र प्रताप सिंह ने बताया कि चारों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी