पुरस्कार पाकर खिले मेधावियों के चेहरे

नगर के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चंदौसी में हुई मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार बांटे गए। पुरस्कार पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे।इस अवसर पर बीइओ विनोद गंगवार ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया।दोपहर 12 बजे ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। बास्केटबॉल और योगा प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय आगापुर की टीम के छात्र विक्की, विनोद,राहुल, दीपक, शमशेर, जयवीर, सौरभ, मुस्कान, कंचन, अमृत, ¨रकी, क्रांति और राधिका आदि छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षाधिकारी विनोद गंगवार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म तैयार करने के लिए सरकारें प्रयासरत हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:42 PM (IST)
पुरस्कार पाकर खिले मेधावियों के चेहरे
पुरस्कार पाकर खिले मेधावियों के चेहरे

जागरण संवाददाता, मिलक : नगर के ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चंदौसी में हुई मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार बांटे गए। पुरस्कार पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर बीइओ विनोद गंगवार ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। दोपहर 12 बजे ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। समारोह में मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया। बास्केटबॉल और योगा प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय आगापुर की टीम के छात्र विक्की, विनोद,राहुल, दीपक, शमशेर, जयवीर, सौरभ, मुस्कान, कंचन, अमृत, ¨रकी, क्रांति और राधिका आदि छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए खंड शिक्षाधिकारी विनोद गंगवार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म तैयार करने के लिए सरकारें प्रयासरत हैं। बच्चे खेलकूद में अपना कैरियर बना सके। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं। छात्रों ने चंदौसी में हुई मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में द्वितीय स्थान पाकर अपने स्कूल, अपने गांव और अपने तहसील का नाम रोशन किया है। बच्चे इसी तरह तरक्की करें, मेहनत से शिक्षा ग्रहण करें, अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन करें। इस अवसर पर संजीव गुप्ता, छोटेलाल, अमर ¨सह, ताराचंद, लालता प्रसाद गंगवार, महेंद्र पाल ¨सह ब्लॉकाध्यक्ष, र¨वद्र गंगवार जिला सह संयोजक, कमलेश कुमार गंगवार, देवेंद्र मिश्रा, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे। पुरस्कार वितरण समारोह के कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार सक्सेना ने किया।

chat bot
आपका साथी