तेज हवा से जगह-जगह हुए फाल्ट, दर्जनों गांव में छाया रहा अंधेरा

स्वार (रामपुर) नगर में शुक्रवार की रात तेज हवा के कारण बिजली की लाइनों में जगह-जगह फाल्ट हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 12:04 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 12:04 AM (IST)
तेज हवा से जगह-जगह हुए फाल्ट, दर्जनों गांव में छाया रहा अंधेरा
तेज हवा से जगह-जगह हुए फाल्ट, दर्जनों गांव में छाया रहा अंधेरा

स्वार (रामपुर) : नगर में शुक्रवार की रात तेज हवा के कारण बिजली की लाइनों में जगह-जगह फाल्ट हो गए। इससे क्षेत्र के दर्जनों गांव में पूरी रात अंधेरा छाया रहा। गर्मी और मच्छरों के कारण लोगों की नींद भी पूरी नहीं हो सकी। इससे लोगों को काफी परेशानी हुई।

मुकद्दस रमजान माह के चलते लोग रोजा रखकर इबादत कर रहे हैं। शुक्रवार की रात तेज हवा के चलते बिजली की हाईटेंशन लाइन में फाल्ट हो गया। इससे दर्जनों गांव की बिजली गुल हो गई। रातभर लोग बिजली आने का इंतजार करते रहे, लेकिन बिजली नहीं आई। पूरी रात बिजली न आने के कारण अधिकतर लोगों के इन्वर्टर भी जबाव दे गए। इससे रोजेदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली कर्मचारी लाइनों का फाल्ट शनिवार की दोपहर बाद तक ठीक कर पाए। इसके बाद बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से शुरू हुई तो लोगो को कुछ राहत मिली। इसके अलावा नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आने व जाने का कोई समय निश्चित नहीं है। कभी लोकल फाल्ट तो कभी ब्रेक डाउन से बिजली की आंख मिचौनी के कारण लोग परेशान हैं। बिजली के न मिलने से गर्मी में लोगो का बुरा हाल है। दिन में बिजली न मिलना एवं देररात में बिजली आने के बाद सुबह गायब होने का क्रम लगभग पंद्रह दिन से बना हुआ है। बिजली की लगातार अव्यवस्था से लोगों में विभाग के खिलाफ रोष पनप रहा है।

एसडीओ अमरपाल सिंह ने बताया कि तेज हवा के चलते फाल्ट हो गया था, जिसे शीघ्र ठीक कराकर बिजली चालू करा दी गई है।

chat bot
आपका साथी