गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट गेट पर किया प्रदर्शन

गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट गेट पर किया प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Dec 2019 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 05 Dec 2019 10:36 PM (IST)
गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट गेट पर किया प्रदर्शन
गन्ना भुगतान को लेकर किसानों ने कलेक्ट्रेट गेट पर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, रामपुर : भारतीय किसान यूनियन अंबावता के कार्यकर्ताओं ने गन्ना भुगतान को लेकर कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने छह सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में चीनी मिलों से किसानों का बकाया भुगतान जल्द से जल्द दिलवाने की मांग की है।

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा कि गन्ने का नया सत्र शुरू हो गया है, लेकिन किसानों को पिछले सत्र का बकाया भुगतान अब तक चीनी मिलों द्वारा अदा नहीं किया गया है। करोड़ों रुपये ये मिलें दबाए बैठी हैं। क्रय केंद्रों पर किसानों का गन्ना सीधे तौर पर नहीं तोला जा रहा है। वहां पर दलालों का बोलबाला है। वे भोलेभाले किसानों को बहला फुसला कर औने पौने दामों में में उनसे गन्ना खरीद रहे हैं। नकद भुगतान के चक्कर में किसान उन्हें गन्ना बेंचने को विवश हो रहे हैं। सरकार और सुप्रीम कोर्ट का आदेश है कि गन्ने का भुगतान किसानों को 14 दिनों के अंदर हर हाल में हो जाना चाहिए। उसके बावजूद मिल अधिकारी सारे आदेशों की अनदेखी करने में लगे हैं। वहीं रुद्र विलास चीनी मिल की हालत खस्ता होने के कारण कुछ किसानों ने अपने गन्ने का सट्टा भी नहीं भरवाया है। कर्मचारियों को खेत पर जाकर गन्ने का सर्वे करना चाहिए था, लेकिन कर्मचारी ऐसा नहीं कर रहे हैं। उसके बाद धान क्रय केंद्रों पर भी उन्होंने निशाना साधा। कहा कि किसानों का सारा धान महीना भर पहले ही बिक चुका है। इन केंद्रों पर धान कहां से आ रहा है, प्रशासन को इसकी जांच करवानी चाहिए। प्रदेश संगठन मंत्री कामरान शाह खां, मंडल उपाध्यक्ष हरताल सिंह यादव, हाजी निसार अहमद, जीत सिंह, रिफाकत अली, लक्ष्मण, मोहम्मद फईम, हरपाल सिंह, अमीर शाह व रईस अहमद आदि रहे।

chat bot
आपका साथी