रोजगार सेवक ने लूट की दी थी झूठी सूचना, मामला मारपीट का निकला

स्वार (रामपुर) रोजगार सेवक के साथ लूट की बात झूठी निकली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 11:48 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 11:48 PM (IST)
रोजगार सेवक ने लूट की दी थी झूठी सूचना, मामला मारपीट का निकला
रोजगार सेवक ने लूट की दी थी झूठी सूचना, मामला मारपीट का निकला

स्वार (रामपुर) : रोजगार सेवक के साथ लूट की बात झूठी निकली। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो मामला दबंग पिता-पुत्र द्वारा उसके साथ मारपीट करने का निकला। पुलिस ने रोजगार सेवक की ओर से पिता-पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

क्षेत्र के ग्राम हसनपुर उत्तरी निवासी लखपत सिंह ब्लाक कार्यालय में रोजगार सेवक है। गुरुवार को वह कार्यालय से अपने घर वापस जा रहे थे। ग्राम खुशहालपुर निवासी तेज सिंह से किसी बात को लेकर उसका विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर तेज सिंह व उसके बेटा रवि ने गांव के ही महेन्द्र की परचून की दुकान पर उसे घेरकर गाली गलौच शुरु कर दी थी। विरोध करने पर दबंग पिता-पुत्र ने ईंट पत्थर बरसाकर रोजगार सेवक को घायल कर दिया था। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण मौके पर आए तब तक दबंग जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इसके बाद रोजगार सेवक मसवासी चौकी गया था। वहां पर उसने 20 हजार रुपये की लूट व चाकू मारकर घायल करने की तहरीर दी थी। पुलिस में दिन दहाड़े लूट की घटना से हड़कंप मच गया। पुलिस घटना की जांच के लिए गांव पहुंची। जांच के दौरान मामला सिर्फ मारपीट व ईंट पत्थर बरसाने का निकला। इस पर पुलिस ने रोजगार सेवक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने घटना की सच्चाई बताई। पुलिस ने रोजगार सेवक की ओर से ईंट पत्थर बरसाने व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल रुम सिंह बघेल ने बताया की लूट की सूचना झूठी थी। मामला किसी बात को लेकर मारपीट का था। रोजगार सेवक की ओर से आरोपित पिता-पुत्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी