निजीकरण के विरोध में आज मशाल जुलूस निकालेंगे बिजली कर्मी

मशाल जुलूस नाहिद सिनेमा के पास से निकलेगा जो गांधी समाधि तक जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:05 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:10 AM (IST)
निजीकरण के विरोध में आज मशाल जुलूस निकालेंगे बिजली कर्मी
निजीकरण के विरोध में आज मशाल जुलूस निकालेंगे बिजली कर्मी

रामपुर : बिजली विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सोमवार को मशाल जुलूस निकालकर निजीकरण का विरोध जताएंगे। मशाल जुलूस नाहिद सिनेमा के पास से निकलेगा जो गांधी समाधि तक जाएगा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति पिछले कई दिन से निजीकरण के विरोध में आंदोलन कर रही है। इसके तहत बिजली कर्मी रोजाना शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जता रहे हैं। समिति के सह संयोजक वीपी सिंह ने बताया कि पूर्वांचल वितरण वितरण निगम को तीन टुकड़ों में विभाजित करके सरकार निजीकरण करना चाहती है। समिति इसका विरोध जता रही है। निजीकरण के प्रति सरकार व ऊर्जा प्रबंधन की मंशा व इसे धरातल पर लागू करने के उनके मंसूबे को जारी स्टैंडिग बिडिग डाक्यूमेंट से बखूबी समझा जा सकता है। कहा कि संघर्ष और युद्ध में जीत नेतृत्व की रणनीति और सदस्यों की निष्ठा, अनुशासन, धैर्य व समर्पण के साथ साथ भौतिक सहभागिता पर निर्भर करता है । एसे में संघर्ष कार्यक्रम में अधिकांश सदस्यों की अनुपस्थिति एक चिता का विषय है। देश, प्रदेश व समाज हित में इस ऊर्जा क्षेत्र को बचाना हम सबका नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी इस जुलूस में शामिल हों और कार्यक्रम को सफल बनाएं।

chat bot
आपका साथी