बिजली इंजीनियरों ने किया पांच अक्टूबर से पूर्ण कार्य बहिष्कार का ऐलान

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार गुरुवार को भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 11:45 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 11:45 PM (IST)
बिजली इंजीनियरों ने किया पांच अक्टूबर से पूर्ण कार्य बहिष्कार का ऐलान
बिजली इंजीनियरों ने किया पांच अक्टूबर से पूर्ण कार्य बहिष्कार का ऐलान

जागरण संवाददाता, रामपुर : निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान इसके विरोध में धरने पर बैठे इंजीनियर और कर्मचारी जम कर गरजे।इस अवसर पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के सह संयोजक वीपी सिंह ने कहा कि निजीकरण का फैसला विभागीय कर्मचारियों तथा जनता के हक में नहीं है। इसके लागू होने से दोनों को ही बहुत नुकसान होने वाला है। अत: बेहतर होगा कि सरकार अपनी जिद को छोड़ कर इसे वापस ले ले। इसके साथ ही उन्होंने वाराणसी में बिजली कर्मियों के विरुद्ध की गई एफआइआर वापस किए जाने की मांग भी की। उन्होंने कहा यह निजीकरण का विचार सत्ता के मध्य बैठे पूंजीपतियों के दलालों के दिमाग की उपज है। जब तक सरकार यह जिद छोड़ नहीं देती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने सबसे निजीकरण के विरोध में एकजुट होकर मैदान में उतरने का आह्वान किया। बताया कि अभी तो तीन घंटे का कार्य बहिष्कार किया जा रहा है। लेकिन, पांच अक्टूबर से पूरे दिन का बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने सबसे इसे सफल बनाने का आह्वान किया। नरेश कुमार, आशाराम, इमरान खान, विनोद कुमार, अमरपाल, संजय कुमार

आशीष सिंह, शिव अवतार पाल व शैलेंद्र दुबे आदि उपस्थित रहे। उधर विद्युत मजदूर संगठन ने इसके विरोध में धरना दिया, जिसमें प्रेमप्रकाश, विनोद कुमार, शुएब हसन, संजय कुमार, मुन्ने खां व सबाहत खां आदि रहे।

chat bot
आपका साथी