देखो मेरे नबी की शान, बच्चा-बच्चा है कुरबान

रामपुर जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सरकार आमद मरहबा दिलदार की आमद मरहबा देखो मेरे नबी की शान बच्चा बच्चा है कुरबान नारा ए तकबीर अल्लाह हो अकबर नारा ए रिसालत या रसूल अल्लाह की सदाओं से फिजा गूंज उठी। सड़कों पर जगह-जगह लंगर व मिठाई का वितरण हुआ। रास्तों व मसजिदों को फूलों झालरों गुब्बारों से सजाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 11:25 PM (IST)
देखो मेरे नबी की शान, बच्चा-बच्चा है कुरबान
देखो मेरे नबी की शान, बच्चा-बच्चा है कुरबान

रामपुर : जश्न ए ईद मिलादुन्नबी के मौके पर सरकार आमद मरहबा, दिलदार की आमद मरहबा, देखो मेरे नबी की शान, बच्चा बच्चा है कुरबान, नारा ए तकबीर, अल्लाह हो अकबर, नारा ए रिसालत या रसूल अल्लाह की सदाओं से फिजा गूंज उठी। सड़कों पर जगह-जगह लंगर व मिठाई का वितरण हुआ। रास्तों व मसजिदों को फूलों, झालरों, गुब्बारों से सजाया गया।

पैगंबर ए इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश के दिन 12 रबीउल को मुसलमान जुलूस निकालकर खुशी का इजहार करते हैं। इस दिन मुसलमान गरीब व यतीम लोगों की मदद करते हैं। घरों और मस्जिदों को सजाते हैं। इस साल भी हुजूर की यौमे पैदाइश की खुशियां मनाने के लिए मुसलमान पिछले कई दिन से तैयारियां कर रहे थे। लोगों ने घर, दुकानों, मस्जिदों, मदरसों, खानकाहों को सजाया। हरे रंग के झंडे भी लगाए। मंगलवार को नो बजे के बाद कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए सफबंदी की गई। इसके बाद आशिक ए रसूल हाथों में हरे झंडे लेकर सड़कों पर उतर आए। शहर के विभिन्न मदरसों, खानकाहों और अंजुमनों के बैनर लेकर लोग किला मैदान पहुंचे, जहां से मर्कजी दर्सगाहे अहले सुन्नत अलजामियातुल इस्लामिया व अंजुमन फैजाने जमाल की कयादत में विभिन्न मदरसों, अंजुमनों और खानकाहों के आशिक ए रसूल नारा ए तकबीर अल्लाह हो अकबर, नारा ए रिसालत या रसूल अल्लाह के नारों के साथ किले के गेट से रवाना हुए। बच्चों और नौजवानों के हाथों में हरे झंडे थे। कुछ बच्चे तो बहुत ही सजधज कर आए थे। लाउडस्पीकर में नाते पाक गूंज रही थी। किले के मैदान से शुरू हुआ जुलूस सर्राफा बाजार, जामा मस्जिद, पान दरीबा आदि जगह से होता हुआ आस्ताना ए आलिया जमालिया पहुंचा, जहां सलातो सलाम के बाद दुआ कराई गई। इस मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। इस मौके पर काजी ए शरआ व जिला मुफ्ती सैयद फैजान मियां, दरगाह हाफिज शाह जमालुल्लाह के सज्जादानशीन शाह फहद अहमद जमाली, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नेता अरशद अली खां गुड्डू,मुफ्ती नजफ अली, मुफ्ती अली अहमद, भाजपा नेता भारत भूषण गुप्ता, शौकत अली खां एडवोकेट आदि मौजूद रहे। स्वार में भी निकला जुलूस ए महम्मीद स्वार: बारा वफात के मुबारक मौके पर नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र के उलेमाओं ने सादगी के साथ नगर में जुलूस ए मुहम्मदी निकाला। घर, दुकान, गली व रास्तों को रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया। घरों की छतों पर इस्लामी हरे झंडे भी लगाए गए। जुलूस की निजारत कारी शब्बन खां करते हुए चल रहे थे। शासन की गाइड लाइन के तहत जामा मस्जिद में शहर इमाम मुहम्मद खतिबी की सदारत में जश्ने ईद मिलादुन्ननबी मनाया गया। कुरआन ए पाक की तिलावत से मौलाना साबिर रजा खां ने आगाज फरमाया। कारी इमरान रजा अत्तारी ने तकरीर की। इसके बाद मौलाना साबिर रजा खां ने फरमाया कि हजरत की जिदगी हमारे लिए नमूना है। हमें अपनी जिदगी नबी के बताए हुए रास्ते पर गुजारनी चाहिए। गांव नरपतनगर स्थित मदरसा दारुल उलूम साबिरिया मखदूम ए मिल्लत में तकरीर एवं दुआ कराई गई। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगराध्यक्ष लईक गोल्डन, याबर पाशा, नाजिर पाशा, नाजिम, हाजी जाहिद अली ने उलमाओं का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। जुलूस ए मुहम्मदी में मुफ्ती फराग अहमद, मौलाना नाजिम खां, मौलाना अहमद रजा रजवी, कारी इंतेकाफ अली, मौलाना मुराद अली, हाफिज अमीर अहमद, हाजी शमीम अहमद शम्मी, मौलाना गुलफाम साबरी, नबी हसन आदि मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से सीओ धर्मसिंह मार्छाल व कोतवाल हरेन्द्र सिंह दलबल के साथ तैनात रहे।

chat bot
आपका साथी