फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के स्वास्थ्य को लेकर बरतें सतर्कता

जागरण संवाददाता रामपुर जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कोरोना काल।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 05:51 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:37 PM (IST)
फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के स्वास्थ्य को लेकर बरतें सतर्कता
फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के स्वास्थ्य को लेकर बरतें सतर्कता

जागरण संवाददाता, रामपुर : जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कोरोना काल में फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों के स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है। वह कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक में बोल रहे थे। इस दौरान उद्यमियों ने अपनी समस्यायें रखीं।

इस अवसर पर उद्यमियों की ओर से अग्निशमन विभाग की एनओसी जारी होने में समस्या सामने आने की बात रखी गई। जिस पर जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में उपायुक्त उद्योग, दो उद्यमी, फायर ब्रिगेड के अधिकारी एवं आरडीए के अधिकारियों की संयुक्त कमेटी गठित की। निर्देश दिए कि 10 दिनों के अंदर समस्या का निराकरण सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारियों द्वारा फैक्ट्रियों के औचक भ्रमण के दौरान ऐसे मामले देखे गए हैं, जिनमें मजदूरों की गंभीरतापूर्वक स्क्रीनिग नहीं पाई गई। इसके साथ ही शारीरिक दूरी का भी पालन गंभीरता पूर्वक नहीं किया जाता है। कहा कि मजदूरों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए विशेष सतर्कता बरतें। फैक्ट्री के प्रवेश द्वार पर कोविड-19 हेल्प डेस्क स्थापित कराएं। जिसमें प्रत्येक कार्मिक का पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल की जांच हो। साथ ही खांसी, बुखार या सांस लेने में तकलीफ सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का निर्धारित रजिस्टर में अंकन कराया जाए। इसके अलावा सामान्य लक्षण भी यदि संज्ञान में आते हैं तो तत्काल उनका कोविड टेस्ट कराएं। मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता व उपायुक्त उद्योग सुशील कुमार शर्मा आदि रहे।

chat bot
आपका साथी