सड़कों पर जलभराव के कारण फैल सकती है बीमारी

रामपुर जासं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अरशद अली खां गुड्डू ने बरसात से पहले

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:28 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:28 PM (IST)
सड़कों पर जलभराव के कारण फैल सकती है बीमारी
सड़कों पर जलभराव के कारण फैल सकती है बीमारी

रामपुर, जासं : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य अरशद अली खां गुड्डू ने बरसात से पहले नगर पालिका के द्वारा नाले, नालियों की सफाई का कार्य पूरा न कराए जाने पर नाराजगी जताई है। शीघ्र शहर की सफाई कराने की मांग की।

उन्होंने कहा कि बरसात शुरू हो चुकी है। पिछले दिनों आई बारिश में शहर पानी-पानी हो गया। शहर में कुछ नाले और नालियों के ढाल ठीक नहीं हैं, जिसके कारण बरसात में लोगों को हर साल जलभराव का सामना करना पड़ता है। सपा सरकार में नगर पालिका के द्वारा जो सड़कें बनवाई गई थीं, वह बारिश में बैठने लगी हैं। सदर अस्पताल रोड भी बैठ गया हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे मरीज भी परेशान हैं। कोरोना संक्रमण का कहर अभी जारी है। बारिश में नालों का पानी सड़क पर भर जाता है, इससे गुजरते समय बीमारी और तेजी से फैलेगी तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। पालिकाध्यक्ष की आए दिन सफाई व्यवस्था को लेकर दौरे की खबरें सुनने को मिलती हैं। इसके बावजूद सड़कों पर जलभराव की समस्या दूर नहीं हो सकी है। कहा कि शहर की खराब सफाई व्यवस्था की वह शीघ्र डीएम से शिकायत करेंगे।

chat bot
आपका साथी