धूमधाम से मनाया स्कूल का स्थापना दिवस

रामपुर: पटवाई स्थित तारक एजुकेशनल अकादमी में शनिवार को धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 10:23 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 10:23 PM (IST)
धूमधाम से मनाया स्कूल का स्थापना दिवस
धूमधाम से मनाया स्कूल का स्थापना दिवस

रामपुर: पटवाई स्थित तारक एजुकेशनल अकादमी में शनिवार को धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया। सभी बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी एवं मेरा विद्यालय जैसे विषयों पर भाषण भी दिए। कार्यक्रम से पहले सारे विद्यालय को फूलों से सजाया गया, जिसमें तरह के रंगों का भी इस्तेमाल किया गया। सजावट के बाद विद्यालय में कार्यक्रमों की शुरूआत हुई। कार्यक्रमों के बाद बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधक सुरेंद्र ¨सह ने कहा कि विद्यालय की स्थापना सन 2008 में की गई थी। विद्यालय की स्थापना का एकमात्र उद्देश्य बच्चों को बेहतर ज्ञान देना एवं उनको भविष्य संवारना है। सभी बच्चों को विद्यालय में आकर मेहनत एवं लग्न से पढ़ाई करनी चाहिए, जिससे वह बेहतर भविष्य बना सकें। उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्य परमजीत कौर ने बच्चों का आर्यभट्ट नक्षत्रशाला का टूर आयोजित करवाया, जिसमें सभी बच्चों ने नक्षत्रशाला पहुंचकर ग्रह एवं नक्षत्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर पूजा अरोरा, नूतन शर्मा, कुलदीप कौर, अमित, नौशाद, शकिर अली एवं दीपेंद्र आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी