फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी : एसपी

पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने कहा कि जनता की शिकायतों पर अधिकारियों को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 11:50 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 11:50 PM (IST)
फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी : एसपी
फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी : एसपी

जागरण संवाददाता, टांडा : पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने कहा कि जनता की शिकायतों पर अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही समय से उनका निस्तारण भी करवाना चाहिए। वह मंडी समिति परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। कुल 64 शिकायतें आईं, जिनमें से दो का मौके पर निस्तारण किया गया।

इस दौरान उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की ओर से मुहम्मद वसीम, मुस्तकीम, मुहम्मद फईम, अरविद वर्मा आदि ने शिकायत की कि शुक्रवार को बाजार में साप्ताहिक बंदी रहती है। लेकिन, प्रशासन की ढिलाई और आपसी मतभेद के चलते कुछ दुकानदार इस दिन अपनी दुकानें खोलते हैं। श्रम विभाग का भी कोई अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देता है। मांग की कि जो भी साप्ताहिक बंदी के दिन दुकान खोले, उसका चालान कटवाया जाए। सभासद शिव प्रसाद का कहना था कि यहां से मुरादाबाद, दिल्ली और नैनीताल जाने के लिए रोडवेज की बस सेवा उपलब्ध नहीं है, जिससे क्षेत्र की जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। समस्या का समाधान कराने की मांग की है। दढि़याल निवासी फरजाना का कहना था कि उसने एक मामले में पुलिस के खिलाफ न्यायालय में शिकायत की है, इससे रंजिश मानते हुए वह मुकदमा वापसी के लिए दबाव बना रही है। आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। अपना दल एस के कार्यकर्ताओं मुहम्मद वकील, अहमद नबी, अफजल अहमद, एम सगीर, मुहम्मद रफी, हाजी बाबू, हाजी मारूफ आदि ने कहा कि लालपुर कोसी नदी पर अस्थाई पुल के दोनों ओर गहरे गड्ढे हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं। धूल के कारण यात्रियों का निकलना मुश्किल होता है। उन्होंने दोनों ओर मिट्टी डलवाकर उन्हें भरवाने तथा प्रतिदिन पानी का छिड़काव करवाने की मांग की है। इस अवसर पर एसडीएम अभय कुमार पांडेय, तहसीलदार देवेंद्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार कृष्ण गोपाल मिश्रा, सीओ धर्मसिंह मार्छाल व कोतवाली प्रभारी माधो सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी