बिजली विभाग के इंजीनियरों की गिरफ्तारी के विरोध में किया प्रदर्शन

इस दौरान उन्होंने दो बजे से शाम पांच बजे तक कार्य बहिष्कार भी किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 12:15 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 12:15 AM (IST)
बिजली विभाग के इंजीनियरों की गिरफ्तारी के विरोध में किया प्रदर्शन
बिजली विभाग के इंजीनियरों की गिरफ्तारी के विरोध में किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, रामपुर : लखनऊ में बिजली कर्मचारियों की गिरफ्तारी के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेशीय आह्वान पर इंजीनियरों व कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने दो बजे से शाम पांच बजे तक कार्य बहिष्कार भी किया।

समिति के संयोजक आशीष सिंह ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर मशाल जुलूस निकाल रहे इंजीनियरों को गिरफ्तार कर अत्यंत घटिया कृत्य किया गया है। हमारी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है, जो हम होने नहीं देंगे। कहा कि विभाग का निजीकरण करके सरकार सारा सिस्टम फेल करने पर आमादा है। निजी कंपनी अधिक राजस्व वाले वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को प्राथमिकता पर बिजली देगी जो ग्रेटर नोएडा और आगरा में हो रहा है। लागत से कम मूल्य पर किसी उपभोक्ता को बिजली नहीं दी जाएगी। अभी किसानों, गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वालों और 500 यूनिट प्रति माह बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को पॉवर कारपोरेशन घाटा उठाकर बिजली देता है, जिसके चलते इन उपभोक्ताओं को लागत से कम मूल्य पर बिजली मिल रही है। अब निजीकरण के बाद स्वाभाविक तौर पर इन उपभोक्ताओं के लिए बिजली मंहगी हो जाएगी। इस मनमानी को किसी हाल में सहन नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर आशीष सिंह,,विशाल मलिक, मुहम्मद अली खान, वीपी सिंह, शिव अवतार पाल, शलभ गर्ग, प्रदीप यादव, आरपी सिंह व जयदीप मौर्य आदि रहे।

chat bot
आपका साथी