खाद की किल्लत दूर करे प्रशासन

रामपुर जासं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेस ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 05:00 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 05:00 PM (IST)
खाद की किल्लत दूर करे प्रशासन
खाद की किल्लत दूर करे प्रशासन

रामपुर, जासं : कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से कार्यकर्ताओं से बात की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने किसानों के सामने आ रही खाद की समस्या की बात रखी। इसके अलावा बिजली की किल्लत का मुद्दा भी उठाया। इस पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद में खाद को लेकर किसान दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। सहकारी समितियों पर खाद नहीं है। बाजार में खाद की किल्लत है। शासन और प्रशासन भी इससे अनभिज्ञ नहीं हैं। कहा कि सरकार और प्रशासनिक तंत्र किसानों का उत्पीड़न करने में लगा हुआ है। प्रदेश सरकार किसानों को कुचलने का काम कर रही है। विफलताओं का ठीकरा विपक्ष के ऊपर फोड़ा जा रहा है। गन्ना किसानों का भुगतान अब तक नहीं किया गया है। आश्वासनों पर आश्वासन दिए जाते हैं। लेकिन, भुगतान नहीं किया जाता। जल्द ही भुगतान किया जाना चाहिए। वहीं बिजली व्यवस्था भी ठप पड़ी है। 24 घंटे में मात्र तीन से चार घंटे ही बिजली मिल पा रही है। बिजली कटौती बंद करके शेड्यूल के अनुसार बिजली जनता को मिलनी चाहिए। बलजीत सिंह बिट्टू, नुसरत बेग, महेंद्र पाल सिंह यदुवंशी, सतनाम सिंह, दानिश अंसारी, सरफराज अहमद, वासिक अली व रईस अहमद आदि रहे।

chat bot
आपका साथी