मदरसे का गेट न खोलने के विरोध में किया प्रदर्शन

मसवासी रामपुर मीटिग में बुलाने के बाद मदरसे का गेट न खोलने के विरोध में लोगों का गुस्सा भड़क गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 11:17 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 11:17 PM (IST)
मदरसे का गेट न खोलने के विरोध में किया प्रदर्शन
मदरसे का गेट न खोलने के विरोध में किया प्रदर्शन

मसवासी, रामपुर : मीटिग में बुलाने के बाद मदरसे का गेट न खोलने के विरोध में लोगों का गुस्सा भड़क गया। गुस्साए लोगों ने मदरसे के सामने खड़े होकर प्रदर्शन किया। मामले की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर की गई है। शुक्रवार को नगर के मदरसा दारुल उलूम अल्जामिया तुररिजविया में कमेटी के गठन हेतु मीटिग बुलाई गई थी। आरोप है कि मीटिग में बुलाने के बाद भी मदरसे का मुख्य गेट बंद रखा गया। गेट न खोलने के विरोध में लोगों ने कमेटी के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। जानकारी में लोगों ने बताया कि आईटीआई द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से कुछ सूचनाएं मांगी गई थीं जोकि आधी-अधूरी ही दी गई हैं। जिसमें विभाग की मिलीभगत है। बताते हैं कि कमेटी में दो व्यक्तियों की करीब चार वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है एवं कमेटी के कुछ लोग उत्तराखंड में निवास करते हैं। कमेटी के अध्यक्ष सेठ हामिद हुसैन अपना इस्तीफा दो वर्ष पूर्व अल्पसंख्यक विभाग में दे चुके हैं। मदरसा कमेटी ने मदरसा आधुनिकीकरण के लिए कोई भी अन्य व्यक्तियों का आवेदन न लेकर अध्यक्ष व मैनेजर के पुत्र व पुत्री की नियुक्ति कर ली है, जोकि नियम विरुद्ध है। लोगों ने नई कमेटी के गठन के लिए प्रस्ताव रखा। जिसके बाद नई कमेटी के गठन को एक बैठक शुक्रवार को बुलाई गई थी। शुक्रवार को जब नई कमेटी की बैठक के लिए संभ्रांत व्यक्ति मदरसे पर इकट्ठा हुए तो मदरसे की कमेटी ने गेट तक नहीं खोला। इसको लेकर लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने कमेटी के खिलाफ नारेबाजी पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में महमूद अहमद, जमील अहमद, फजले अहमद, महबूब अली, कादिर, रियासत, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद आसिफ, सैफ आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी