अंधाधुंध बिजली कटौती के विरोध में किया प्रदर्शन

अंधाधुंध बिजली कटौती के विरोध में किया प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Feb 2020 11:12 PM (IST) Updated:Fri, 28 Feb 2020 11:12 PM (IST)
अंधाधुंध बिजली कटौती के विरोध में किया प्रदर्शन
अंधाधुंध बिजली कटौती के विरोध में किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, रामपुर : अखिल भारतीय राहुल गांधी ब्रिगेड ने शहर में अघोषित बिजली कटौती और छापेमारी के नाम पर लोगों का उत्पीड़न करने के विरोध में शुक्रवार को विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। समस्या दूर कराने के लिए एक्सईएन को ज्ञापन भी सौंपा।

मंडल अध्यक्ष सैय्यद विक्की मियां ने कहा कि इस समय बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं। इसके बावजूद दिन-रात बिजली की अंधाधुंध कटौती की जा रही है। रात में बिजली कटौती का असर विद्यार्थियों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। इससे बच्चों का भविष्य खतरे में है। इसके अलावा रात में बिजली की कटौती के कारण चोरी, डकैतियों के बढ़ने का खतरा बना हुआ है। छापेमार कार्रवाई से शहर में जो दहशत का माहौल बनाया जा रहा है, इस पर रोक लगाई जाए। बढ़ती महंगाई से आम जनता परेशान है इसलिए शासन स्तर से बात कर बिजली की दरों को भी कम कराया जाए। विद्युत विभाग के एक्सईएन को ज्ञापन सौंपकर समस्याएं दूर कराने की मांग की। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन किया जाएगा। सड़कों पर उतरकर चक्का जाम करेंगे।

इस मौके पर सैय्यद विक्की मियां, काशिफ, यासिर, शम्मू, बाबू सैफी, राशिद सैफी, आदिल सैफी, सैय्यद फाइज मियां, माखन सिंह, सुरेंद्र सिंह, लाल चंद्र आदि रहे।

chat bot
आपका साथी