कोरोना से मां-बेटे और शिक्षा विभाग कर्मी की मौत, 69 पाजिटिव मिले

रामपुर जिले में कोरोना संक्रमण ने एक और परिवार को जिदगी भर का गम दे दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 11:45 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 11:45 PM (IST)
कोरोना से मां-बेटे और शिक्षा विभाग कर्मी की मौत, 69 पाजिटिव मिले
कोरोना से मां-बेटे और शिक्षा विभाग कर्मी की मौत, 69 पाजिटिव मिले

रामपुर : जिले में कोरोना संक्रमण ने एक और परिवार को जिदगी भर का गम दे दिया। मां-बेटे को कोरोना संक्रमण निगल गया। पहले बेटे की मौत हुई और चार घंटे बाद मां ने भी दम तोड़ दिया। इसके अलावा बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी की भी कोरोना से मौत हो गई। मां-बेटे ज्वालानगर कृष्णा विहार कालोनी के रहने वाले थे। यहां संजीव श्रीवास्तव का परिवार रहता है। वह एक निजी फैक्ट्री में नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी 50 वर्षीय सुमन श्रीवास्तव और बेटा 23 वर्षीय शिवांग कोरोना संक्रमित हो गए थे। दोनों को पहले जिला अस्पताल के एल-टू हास्पिटल में भर्ती कराया था। हालत बिगड़ने पर बाद में मुरादाबाद टीएमयू में भर्ती करा दिया गया। यहां दोपहर 12.40 बजे पहले बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई। संजीव श्रीवास्तव अभी बेटे के जाने के सदमे में ही थे कि शाम चार बजकर 40 मिनट पर उनकी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। इसके अलावा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक धर्मेंद्र का भी कोरोना से निधन हो गया। कोरोना संक्रमण से उनकी तबीयत खराब होने पर स्वजनों ने मुरादाबाद के कासमास अस्पताल में भर्ती कराया था। शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई।

जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। सीएमओ कार्यालय से मिली रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को 69 लोग की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें 40 आरटीपीसीआर, 20 एंटीजन और नौ प्राइवेट लैब की जांच रिपोर्ट में पाजिटिव मिले हैं। राहत की बात यह है कि पुराने 171 मरीज ठीक हो गए हैं। वर्तमान में जिले में 1229 सक्रिय मरीज रह गए हैं। संक्रमित मिले लोगों में पुलिस, पीएसी और सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हैं। पुलिस कर्मियों के स्वजन भी संक्रमण की चपेट में आए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद में भी एक कर्मचारी संक्रमित मिला है। संक्रमित मिले लोग ज्यादातर ग्रामीण इलाकों के हैं। इनमें मानकपुर, बेंदूखेड़ा, आंगा, भुड़ासी, भरतपुर, ऊंचा गांव, इमरतपुर, लाड़पुर सेमरा, रहमतगंज, महतोष, अहमदाबाद, चकरपुर कदीम आदि गांवों में संक्रमित मिले हैं।

chat bot
आपका साथी