मिलक में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

जागरण संवाददाता मिलक कोतवाली क्षेत्र के किरा गांव में पेड़ पर एक युवक का शव रस्सी से लटकता मिला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 12:24 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 12:24 AM (IST)
मिलक में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
मिलक में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

जागरण संवाददाता, मिलक : कोतवाली क्षेत्र के किरा गांव में पेड़ पर एक युवक का शव रस्सी से लटका हुआ था। गुरुवार तड़के उधर से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी। इस पर उन्होंने गांव में अन्य लोगों को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किरा में गुरुवार तड़के कुछ ग्रामीण अपने खेतों पर काम करने जा रहे थे। गांव की सीमा से सटे मुख्य मार्ग के पास लगे एक आम के पेड़ पर उन्हें एक युवक रस्सी से लटका दिखाई दिया। उन्होंने गांव जाकर अन्य ग्रामीणों को पेड़ से युवक के शव लटके होने के बारे में बताया। कुछ देर में ही खबर आग की तरह फैल गई और मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। इस दौरान किसी ने फोन से पुलिस को जानकारी दी। इस पर कोतवाल अनिल कुमार सिंह के साथ रेबड़ी पुलिस चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवक के शव को पेड़ से नीचे उतारा। उसकी जेब की तलाशी ली तो उसमें से एक आधार कार्ड, पैन कार्ड और मोबाइल फोन बरामद हुआ। आधार कार्ड से शव की शिनाख्त जिला इटावा स्थित थाना भरथना के ग्राम गोपियागंज निवासी 22 वर्षीय स्वामीदीन के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि स्वजनों को घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। स्वजनों ने बताया कि युवक दिल्ली स्थित किसी फैक्ट्री में मजदूरी करता था। वह किरा गांव कैसे पहुंचा इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता। खबर मिलने के बाद स्वजन युवक का शव लेने के लिए जिला अस्पताल के लिए रवाना हो गए। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। युवक यहां कैसे पहुंचा, उसकी हत्या हुई है या उसने आत्महत्या की है इस बारे में अभी कुछ नहीं पता चल पाया है। स्वजनों के आने पर उनकी तहरीर देने के बाद, संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी