दर्जनभर गांवों में दो सप्ताह से अंधेरा

बिलासपुर (रामपुर) आंधी के दौरान बिजली की लाइनों में फाल्ट होने की वजह से दर्जनभर गांवों की बिजली आपूर्ति दो सप्ताह से ठप है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:52 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:52 PM (IST)
दर्जनभर गांवों में दो सप्ताह से अंधेरा
दर्जनभर गांवों में दो सप्ताह से अंधेरा

बिलासपुर (रामपुर) : आंधी के दौरान बिजली की लाइनों में फाल्ट होने की वजह से दर्जनभर गांवों की बिजली आपूर्ति दो सप्ताह से ठप है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत करने के बावजूद आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई है जिससे लोगों में रोष है।

दो सप्ताह पूर्व अलीपुर ठेका, हाफिज नगर, नानकाररेन, अलीपुर का मंझरा समेत दर्जनभर गांवों में आंधी की वजह मुख्य लाइनें टूटकर नीचे गिर गईं थीं। कई पोल ध्वस्त हो गए थे। लाइनों के ध्वस्त होने की वजह से इन सभी गांवों की जाने वाली आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों ने इस समस्या को अधिकारियों के सामने रखा। इसमें बिजली आपूर्ति सुचारू करने की मांग की मांग की थी। लेकिन दो सप्ताह बीतने के बाद भी आपूर्ति चालू नहीं सकी है जिससे गर्मी में लोग बेहाल हैं। रात को चैन से सो नहीं पा रहे हैं।

गांव अलीपुर ठेका के प्रधान पति मुहम्मद हसन का कहना है कि शिकायत के बाद भी अधिकारियों के कान पर जूं नहीं रेंग रही है। उनका कहना कि विभाग के अधिकारी उनकी समस्या को दूर करने के बजाय टाल-मटोल कर रहे हैं जिसकी वजह से ग्रामीणों को भीषण गर्मी के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ा है। दो सप्ताह गुजर गए, लेकिन आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई। इसकी वजह से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने समस्या का जल्द समाधान कराने की मांग की है। दिन में दस घंटे आपूर्ति दी जा रही है। आंधी और बारिश की वजह से कई खंभे गिर गए। जिनकी मरम्मत की जा रही है। एक-दो दिन में आपूर्ति चालू कर दी जाएगी।

चंद्रिका यादव, अवर अभियंता, भोट बिजली घर गांव में पिछले पंद्रह दिनों से विद्युत आपूर्ति बाधित है। इसके चलते कड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। अधिकारियों को कई बार अवगत कराया जा चुका है। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ हैं।

मुहम्मद हसन, प्रधानपति गांव अलीपुर ठेका। विद्युत अधिकारी जितनी गंभीरता से लोगों से बिजली का बिल जमा करवाते हैं। अगर इतना ही ध्यान क्षतिग्रस्त हुई तारों पर लगाया जाता, तो समस्या का समाधान आसानी से हो जाता।

राशिद। गांव में पिछले 15 दिनों से अंधेरा पसरा है। जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या के बारे में अधिकारियों को कई बार अवगत कराया। लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी है।

रियाज। अधिकारियों की लापरवाही के चलते क्षतिग्रस्त खंभों तथा तारों की मरम्मत नहीं कराई गई है। इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। मरम्मत कार्य जल्द पूर्ण कराकर आपूर्ति पहले की तरह सुचारू की जाए।

सिब्ते हसन।

chat bot
आपका साथी