दबंगों ने युवक को पीटा

मार्ग में लगे ब्रेकर को तोड़ने का विरोध करने पर दबंगों ने तमंचों की बटों एवं धारदार हथियारों से पीटकर युवक को घायल कर दिया।घायल को सीएचसी में भर्ती कराने के साथ ही चार लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। बुधवार को मुहल्ला चक स्वार निवासी असलम गुडडू खां अपनी दुकान पर बैठा था। मुहल्ले के ही आरिफ, नदीम, असलम, अजीज आ गए और जूनियर हाईस्कूल के सामने मार्ग पर लगे ब्रेकर को तोड़ने लगे। दुकानदार ने ब्रेकर को तोड़ने का विरोध किया तो वे गाली गलौज पर उतर आए। मुहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव करा मामले को रफा-दफा कर दिया।थोड़ी देर बाद ही उक्त लोग अन्य लोगों के साथ तमंचे एवं धारदार हथियारों से दुकान पर हमला बोल दिया। दुकानदार को तमंचे एवं धारदार हथियारों से पीटकर घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर परिजन आ गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:37 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:37 PM (IST)
दबंगों ने युवक को पीटा
दबंगों ने युवक को पीटा

स्वार : मुहल्ला चक स्वार निवासी असलम गुडडू खां अपनी दुकान पर बैठा था। मुहल्ले के ही आरिफ, नदीम, असलम, अजीज आ गए और जूनियर हाईस्कूल के सामने मार्ग पर लगे ब्रेकर को तोड़ने लगे। दुकानदार ने ब्रेकर को तोड़ने का विरोध किया तो वे गाली गलौज पर उतर आए। मुहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव करा मामले को रफा-दफा कर दिया।थोड़ी देर बाद ही उक्त लोग अन्य लोगों के साथ तमंचे एवं धारदार हथियारों से दुकान पर हमला बोल दिया। दुकानदार को तमंचे एवं धारदार हथियारों से पीटकर घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर परिजन आ गए। तब दबंग जान से मारने की धमकी दे फरार हो गए। उक्त लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। जासं शिकायतों का नहीं हो रहा निस्तारण

स्वार : नगर के वार्ड दस के भाजपा सभासद अतुल अरोरा ने संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी लालता प्रसाद शाक्य को पत्र सौंप अवगत कराया कि नगर पालिका के सामने मैन मार्केट में राजस्व अधिकारियों के लिए निवास करने के लिए दशकों पूर्व आवास बनवाए थे। आज उनकी हालत जर्जर है तथा खंडहर बन चुके हैं। असमाजिक तत्वों ने अड्डा बना लिया है और गंदगी एवं कूड़े के अम्बार लगे हैं। इस शिकायत को संपूर्ण समाधान दिवस के अभिलेखों में दर्ज नहीं किया। सभासद ने मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी को पत्र भेज अवगत कराया है कि संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायत अभिलेखों में दर्ज न कर टाल दिया जाता है। जासं

chat bot
आपका साथी