सीआरपीएफ जवानों को दिए सेहतमंद रहने के टिप्स

जागरण संवाददातारामपुर सीआरपीएफ परिसर स्थित परिवार कल्याण केंद्र में शनिवार को परिवा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:06 AM (IST)
सीआरपीएफ जवानों को दिए सेहतमंद रहने के टिप्स
सीआरपीएफ जवानों को दिए सेहतमंद रहने के टिप्स

जागरण संवाददाता,रामपुर : सीआरपीएफ परिसर स्थित परिवार कल्याण केंद्र में शनिवार को परिवार दिवस, पोषण और अंधता निवारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जवानों के परिवारों को सेहतमंद रहने के टिप्स दिए।

कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय फेमिली वेलफेयर एसोसिएशन सीआरपीएफ व संयुक्त चिकित्सालय द्वारा कावा के सौजन्य से हुआ। डीआइजी ग्रुप केंद्र एसएस सिद्धू ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कर्मचारियों के परिवारों को कावा द्वारा संचालित कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने पर जोर दिया। एसएमओ डॉ. अनामिका द्वारा परिवार दिवस, पोषण और अंधता निवारण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सहायक कमांडेंट एवं सचिव कावा मनु तिवारी ने सभी का आभार जताया। इस मौके पर कमांडेंट दिनेश कुमार सिंह, उप कमांडेंट बाचान प्रसाद, सहायक कमांडेंट अभिमन्यु यादव आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी