1628 स्वास्थ्य कर्मियों ने लगवाई दूसरी डोज

रामपुर जिले में शुक्रवार को भी कोरोना वैक्सीनेशन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 11:09 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 11:09 PM (IST)
1628 स्वास्थ्य कर्मियों ने लगवाई दूसरी डोज
1628 स्वास्थ्य कर्मियों ने लगवाई दूसरी डोज

रामपुर : जिले में शुक्रवार को भी कोरोना वैक्सीनेशन किया गया। 1628 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी डोज लगवाई। इसके साथ ही उनका कोरोना टीकाकरण पूरा हो गया। हालांकि दूसरी डोज 1815 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जानी थी लेकिन, 187 स्वास्थ्य कर्मी किसी कारण से बूथों पर नहीं पहुंच सके। इसके चलते टीकाकरण लक्ष्य का 89.7 फीसद रहा। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए गए। इन सभी को एक डोज लग चुकी है और अब दूसरी डोज लगाई जा रही है।

शुक्रवार को स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी डोज लगाई गई। इसके लिए जिले भर में विभिन्न अस्पतालों में 18 बूथ बनाए गए। इनमें स्वार, टांडा, शाहबाद, मिलक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सैदनगर, चमरौआ और रजपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल रहे। इसके अलावा जिला पुरुष और जिला महिला अस्पताल में भी बूथ बनाए गए। इन बूथों पर 1815 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था। देर शाम तक चले टीकाकरण में 1628 स्वास्थ्य कर्मी बूथों पर पहुंचे। इनके दूसरी डोज लगाई गई, जिसके बाद इनका टीकाकरण पूरा हो गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजीव यादव ने टीकाकरण कराने वाले कर्मचारियों को हिदायत दी कि वे यह सोचकर लापरवाही न करें कि टीका लग चुका है। टीकाकरण के बाद भी कोविड नियमों का पालन करते रहें। मास्क जरूर लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करते रहें। हाथों को बार-बार धोते रहें। कहां कितने हेल्थ वर्कर को लगी वैक्सीन

स्थान टीकाकरण

सीएचसी बिलासपुर 226

पीएचसी चमरौआ 186

सीएचसी मिलक 152

पीएचसी रजपुरा 87

पीएचसी सैदनगर 176

सीएचसी शाहबाद 197

सीएचसी स्वार 175

सीएचसी टांडा 91

जिला महिला अस्पताल 162

जिला पुरुष अस्पताल 176 कुल 1628

chat bot
आपका साथी