हारने लगा कोरोना, नहीं मिला एक भी पॉजिटिव

राज्यमंत्री बल्सदेव औलख समेत कई अफसर भी संक्रमित हुए। लेकिन ज्यादातर लोग शीघ्र ही ठीक हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:20 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:20 PM (IST)
हारने लगा कोरोना, नहीं मिला एक भी पॉजिटिव
हारने लगा कोरोना, नहीं मिला एक भी पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, रामपुर : जिले में कोरोना का असर खत्म होने लगा है। लंबे समय बाद सैकड़ों लोगों की जांच में एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला। आरटीपीसीआर में भेजे स्रैंपल में 842 आशंकितों की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि तीन पुराने मरीज ठीक हो गए हैं।

कोरोना के नोडल अधिकारी एवं प्रभारी सीएमओ डॉ. मनोज शुक्ला ने बताया कि 22 अक्टूबर को लैब में जांच के लिए 572 सैंपल भेजे गए थे। इनमें एक भी पॉजिटिव नहीं मिला है। 342 निगेटिव हैं। 20 की जांच रिपोर्ट अभी आनी बाकी है, जबकि बाकी सैंपल ठीक न होने के कारण दोबारा जांच के लिए मांगे गए हैं। इसके अलावा एक दिन पहले करीब 500 लोगों की जांच हुई थी। इन सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव है। यह राहत की बात है। कई माह से लगातार रोजाना जांच में पॉजिटिव केस मिल रहे थे, लेकिन रविवार को आई रिपोर्ट में सभी निगेटिव पाए गए हैं। हालांकि अभी खतरा टला नहीं है। लोग सावधानी जरूर बरतें। मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें। हाथों को बार-बार साबुन या सैनिटाजर से साफ करें। जिले में अब तक पांच हजार से ज्यादा लोग संक्रमित मिल चुके हैं। 49 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्यमंत्री बल्सदेव औलख समेत कई अफसर भी संक्रमित हुए। लेकिन, ज्यादातर लोग शीघ्र ही ठीक हो गए।

chat bot
आपका साथी