कोरोना पॉजिटिव शिक्षक की उपचार के दौरान मौत

कोरोना पॉजिटिव शिक्षक की बरेली के अस्पताल में उपचार के दौर मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 05:45 PM (IST) Updated:Sun, 11 Oct 2020 05:45 PM (IST)
कोरोना पॉजिटिव शिक्षक की उपचार के दौरान मौत
कोरोना पॉजिटिव शिक्षक की उपचार के दौरान मौत

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : कोरोना पॉजिटिव शिक्षक की बरेली के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। शव को घर लाया गया, जिसके बाद स्वजन ने शासन की गाइड लाइंस के अनुसार पीपीई किट पहनकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान राज्यमंत्री बल्देव सिंह औलख ने उनके आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की।

नगर के मुहल्ला शांति कॉलोनी निवासी सभासद हरवंश लाल पारुथी के पुत्र रमेश पारुथी रामपुर के जैन इंटर कॉलेज में शिक्षक के पद पर तैनात थे। परिवार के लोगों के अनुसार उन्हें एक सप्ताह पहले खांसी-जुकाम हुआ था। धीरे-धीरे उनकी हालत बिगड़ती चली गई। इस पर उन्हें बरेली के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। जांच की गई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। तब से ही उनका वहां पर उपचार चल रहा था। स्वजनों के अनुसार शनिवार को देर रात उनका निधन हो गया। रविवार को परिवार के लोगों ने शासन की गाइड लाइंस का पालन करते हुए पीपीई किट पहनकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उधर, राज्यमंत्री ने उनके आवास पर पहुंच कर स्वजनों का ढाढस बंधाया। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, गुरकीरत सिंह औलख, जिला उपाध्यक्ष चित्रक मित्तल, पूर्व नगराध्यक्ष अनिल मदान, विशाल शर्मा, विजय खुराना आदि मौजूद रहे। पालिकाध्यक्ष मुहम्मद हसन खां तथा गन्ना समिति के चेयरमैन अमरजीत सिंह ने भी आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट कीं। गोल्डी खां, विशाल शर्मा व प्रदीप शर्मा आदि साथ रहे। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जैन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य की भी मौत हो गई थी।

chat bot
आपका साथी