कोरोना योद्धाओं का करें सम्मान

मिलक पालिकाध्यक्ष केतकी देवी गंगवार ने कहा कि हमारे देश को वर्षों की गुलामी के बाद 15 अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:57 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:07 AM (IST)
कोरोना योद्धाओं का करें सम्मान
कोरोना योद्धाओं का करें सम्मान

मिलक : पालिकाध्यक्ष केतकी देवी गंगवार ने कहा कि हमारे देश को वर्षों की गुलामी के बाद 15 अगस्त को आजादी मिली थी। इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप में सभी लोग हर साल मिलजुलकर मनाते हैं। इस वर्ष कोरोना महामारी फैली हुई है। इसके बावजूद स्वतंत्रता दिवस को लेकर हम सब के उत्साह में कोई कमी नहीं है। इसके लिए सभी कोरोना योद्धाओं को धन्यवाद, जिनके कारण हम और आप सुरक्षित हैं। सभी लोगों से अनुरोध है कि कोरोना योद्धाओं का पूर्ण रुप से समर्थन और सहयोग करें, जिससे हम इस महामारी को हरा सकें। नगर पालिका के स्टाफ, सभासदों व समाजसेवियों, जिन्होंने इस महामारी काल में हिम्मत के साथ जान की बाजी लगाते हुए बहुत ही सराहनीय कार्य किया है, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। जनता से अपील है कि सभी लोग अपने-अपने घरों में रहे। बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें और मास्क अवश्य लगाएं।

chat bot
आपका साथी