बिजली चेकिग कराने के शक में संविदा कर्मी को पीटा

रामपुर बिजली चेकिग कराने के शक में लोगों ने संविदा कर्मी को पीट दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 11:17 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 11:17 PM (IST)
बिजली चेकिग कराने के शक में संविदा कर्मी को पीटा
बिजली चेकिग कराने के शक में संविदा कर्मी को पीटा

रामपुर : बिजली चेकिग कराने के शक में लोगों ने संविदा कर्मी को पीट दिया। संविदा कर्मी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। घटना सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की है।

28 नवंबर को शाहबाद गेट बिजलीघर पर तैनात अवर अभियंता संजीव कुमार चौरसिया टीम के साथ बिजली चेकिग कर रहे थे। उन्होंने शाहबाद गेट के पास मुहल्ला खटकान में भी बिजली चेकिग की। यहां एक मकान में बिजली चोरी से 14 ई-रिक्शा चार्ज की जा रही थीं। इसके अलावा आठ अन्य घरों में भी चोरी से बिजली जलाई जा रही थी। अवर अभियंता ने सभी के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। इसके पास में ही मुहल्ला पसियान शाहबाद गेट है, जहां बिजली घर पर तैनात लाइन कुली डालचंद पुत्र राजाराम रहते हैं। वह संविदा पर तैनात हैं। आरोप है कि 29 नवंबर को देर रात कुछ लोग उनके घर आ गए और फोन कर घर के बाहर बुला लिया। उन्हें शक था कि संविदा कर्मी ने ही बिजली चेकिग कराई थी। इसी शक के आधार पर लोगों ने उनके साथ गाली गलौज की। मना करने पर मारपीट करने लगे। शोर शराबे पर आसपास घरों के लोग बाहर आ गए और उन्हें बचाया। हमलावर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। संविदा कर्मी ने घटना की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी। अधिकारियों के आदेश पर संविदा कर्मी ने सिविल लाइन कोतवाली में तहरीर दी। सिविल लाइंस इंस्पेक्टर दुर्गा सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में आया है। जांच की जा रही है। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी