केमरी में मजार के पास निर्माण कार्य रुकवाया

फिलहालकाम को रुकवा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है । जांच के उपरांत ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 11:01 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 11:01 PM (IST)
केमरी में मजार के पास निर्माण कार्य रुकवाया
केमरी में मजार के पास निर्माण कार्य रुकवाया

केमरी(रामपुर): थाना क्षेत्र के ग्राम गधईया निकट हिगा नगला में बरसों पुराना दादा मियां का मजार है, जिस पर हर वर्ष उर्स मनाया जाता है। उस मजार पर पहले काफी समय से गांव के ही मुहम्मद रफीक नामक व्यक्ति चिराग बत्ती किया करते थे। उनके बीमार पड़ने पर उनकी पत्नी हमीदा खातून चिराग बत्ती करती हैं। रविवार को हिदू समाज के कुछ व्यक्ति मजार के समीप बुनियाद खोदकर कब्जा करने लगे, जिनके कब्जा करने की सूचना महिला ने थाने में सूचना दी। भबरका चौकी के दारोगा अतुल पटेल वहां पहुंचे और कार्य को रुकवाया। थाना प्रभारी इंद्रेश सिंह ने बताया कि महिला का आरोप निराधार है। मजार की जगह पर कब्जे का कोई मामला नहीं है। मजार की जगह पूरी तरीके से सुरक्षित है। मजार के बराबर में जो जगह है, वह दूसरे पक्ष की है। फिलहाल,काम को रुकवा दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है । जांच के उपरांत ही उचित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी